Advertisment

रिलीज़ होते ही विवादों में नेटफ्लिक्स की बेताल वेब सीरीज़, 2 मराठी लेखकों ने लगाया प्रोड्यूसर पर कहानी चुराने का आरोप

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
रिलीज़ होते ही विवादों में नेटफ्लिक्स की बेताल वेब सीरीज़, 2 मराठी लेखकों ने लगाया प्रोड्यूसर पर कहानी चुराने का आरोप

बेताल वेब सीरीज़ रविवार को नेटफ्लिक्स पर की गई है रिलीज़

24 मई यानि कि बीते रोज़ ही शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी बेताल वेब सीरीज़ रिलीज़ की गई है। और रिलीज़ होते ही ये सीरीज़ विवादों में भी घिरती नज़र आ रही है। ख़बर है कि दो मराठी लेखकों ने सीरीज़ के प्रोड्यूसर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है।

मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है। हालांकि अभी तक रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट की तरफ से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

क्या है आरोप?

रिलीज़ होते ही विवादों में नेटफ्लिक्स की बेताल वेब सीरीज़, 2 मराठी लेखकों ने लगाया प्रोड्यूसर पर कहानी चुराने का आरोप

ये पूरा मामला तब सामने आया जब दो मराठी लेखकों समीर वाडेकर और महेश गोस्वामी ने बेताल वेब सीरीज़ के प्रोड्यूसर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होने राइटर्स एसोसिएशन में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इन दोनों ही राइटर्स का दावा है कि बेताल की कहानी उनकी फिल्म की कहानी से चुराई गई है जो एक साल पहले ही वो रजिस्टर्ड करवा चुके हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इन लेखकों ने केवल कहानी ही नहीं बल्कि उनकी फिल्म के कुछ सीन्स भी चुराने की बात कही है।

रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट की तरफ से नहीं आया कोई बयान

वहीं ये पूरा आरोप लगने के बाद अब तक शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट का कोई बयान सामने नहीं आया है। ये वेब सीरीज़ शाहरुख खान ने ही प्रोड्यूस की है। और रविवार को ही इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। जिसे दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बेताल वेब सीरीज़ में दिखाई गई है ‘जॉम्बी और आर्मी की जंग’

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ बेताल वेब सीरीज़ में मुक्केबाज़ फेम विनीत कुमार सिंह ने लीड रोल अदा किया है। और उनके साथ नज़र आई हैं आहना कुमरा। फिल्म में जॉम्बीज़ दिखाए गए हैं जिनसे आर्मी निपटने के लिए आती है। आखिर में कौन जीतता है। ये जानने के लिए ये वेब सीरीज़ आपको ज़रूर देखनी चाहिए। लेकिन उससे पहले डालिए बेताल के ट्रेलर पर एक नज़र।

और पढ़ेंः एक ही सेट और केवल एक ही अभिनेता…क्रिएटिविटी की मिसाल है 56 साल पहले आई सुनील दत्त की फिल्म ‘यादें’

#bollywood news in hindi #Shahrukh Khan #Bollywood updates #mayapuri #red chillies entertainment #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Betaal #Betaal Web Series #बेताल वेब सीरीज़ #Betaal Netflix #Betaal Netflix Web Series #Betaal Series #Web Series Betaal #बेताल नेटफ्लिक्स #विवादों में बेताल नेटफ्लिक्स
Advertisment
Latest Stories