चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान हुए शहीद , अमिताभ से लेकर अक्षय और सोनू सूद ने भी दी श्रद्धांजलि

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान हुए शहीद , अमिताभ से लेकर अक्षय और सोनू सूद ने भी दी श्रद्धांजलि

चीन से झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्वी लद्दाख में बीती सोमवार की रात भारतीय सेना के जवानों की चीनी सैनिकों से हुई हिंसक झड़प में चार भारतीय जवानों की हालत गंभीर चल रही है। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। बता दें कि आर्मी की ओर से पुष्टि की गई है कि लद्दाख की गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प में कम से कम 20 भारतीय जवानों ने देश के लिए जान गंवाई है। एएनआई की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि चीनी सेना के 43 सैनिक भी हताहत हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड सितारों ने दी ट्विटर पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि

?
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'गलवान घाटी में हमारे बहादुर जवानों के शहीद होने पर बेहद दुख है। देश उनकी सेवाओं को कभी नहीं भूलेगा। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं।'

जरा आंख में भर लो पानी- अमिताभ बच्चन

?

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा है- 'जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद  हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी। उन्होंने हमारे देश को बचाने के लिए अपनी जान भी दे दी। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को सलाम, जय हिंद।

अनुपम खेर

?
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।'

आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे- सोनू सूद

?

कोरोनाकाल के मसीहा सोनू सूद ने कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर के साथ लिखा, 'आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। हम आपको और आपके परिवार को सलाम करते हैं।'

स्वरा भास्कर

?

अभिनेत्री स्वरा भास्कर लिखती हैं 'हमारे जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मान।'

आपको बता दे, भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों ही देश की सेनाओं के बीच संघर्ष की खबरे भी सामने आई हैं।

और पढ़ेः सुशांत की मौत के बाद अक्षय कुमार का ये थ्रोबैक वीडियो हो रहा है वायरल , आत्महत्या करने वालों के लिए कही थी ये बात

Latest Stories