50 years of Abhimaan: अभिमान (Abhimaan)1973 में बनी हिन्दी भाषा की संगीतमय ड्रामा फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, असरानी और बिंदु हैं. इसका निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) स्टारर प्रतिष्ठित फिल्म 'अभिमान' 27 जुलाई 1973 को रिलीज हुई थी. हृषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म ने 27 जुलाई 2023 को 50 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जोड़े ने अपने हनीमून से लौटने के एक दिन बाद 'अभिमान' के क्लाइमेक्स की शूटिंग की थी?
अभिमान की शूटिंग को लेकर बोले अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि 'अभिमान' अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक साथ बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. जो बात शायद इसे उनके लिए और भी खास बनाती है, वह यह है कि जब वे इसकी शूटिंग कर रहे थे, उसी समय उन्होंने वास्तविक जीवन में भी शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने खुलासा किया कि "फिल्म का आखिरी शॉट जिसमें मैं और जया क्लाइमेक्स गाना गाने के बाद थिएटर से बाहर आ रहे थे और भीड़ हमारे लिए तालियां बजा रही थी, वह हमारे लंदन में अपने हनीमून से लौटने के अगले दिन लिया गया था." जंजीर ' की सफलता के बाद इस जोड़े ने 3 जून 1973 को शादी कर ली थी
ये हैं फिल्म अभिमान की कहानी
सुबीर कुमार (अमिताभ बच्चन) समृद्धि की ओर अग्रसर एक पेशेवर गायक है. उमा (जया बच्चन) से मिलने तक उन्हें शादी करने का कोई विचार नहीं था. उमा गांव में दुर्गा मौसी (दुर्गा खोटे) के साथ रहती है. उनसे शादी करके बॉम्बे अपना सिंगिंग करियर शुरू करना चाहती हैं. इस बीच उनकी गायकी में उमा अपने पति से भी ज्यादा मशहूर सिंगर बन गईं. इस पर सुबीर उमा से नफरत करने लगता है और उनके वैवाहिक जीवन में तनाव आ जाता है. एक भावनात्मक मोड़ में, दोनों के अलग होने के बाद उमा का मिसकैरेजहो जाता है. वहीं 'अभिमान' में असरानी और बिंदू भी थे और फिल्म के गाने आज तक क्लासिक माने जाते हैं. एक और प्रतिष्ठित फिल्म से एक और सामान्य ज्ञान यह है कि ' शोले ' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन वास्तव में गर्भवती थीं.