Advertisment

“धार्मिक स्थलों में इक्ट्ठा होकर अराजकता फैलाने का समय नहीं”, तब्लीगी जमात के जलसे पर ए आर रहमान की प्रतिक्रिया

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
“धार्मिक स्थलों में इक्ट्ठा होकर अराजकता फैलाने का समय नहीं”, तब्लीगी जमात के जलसे पर ए आर रहमान की प्रतिक्रिया

तब्लीगी जमात के मामले पर ट्वीट कर ए आर रहमान ने दी है कड़ी प्रतिक्रिया..डॉक्टर, नर्सों, कर्मचारियों का भी जताया आभार

इस वक्त देश में कोरोनावायरस का ख़तरा ज्यादा मंडरा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात के धार्मिक जलसे के मामले से तो आप वाकिफ है हीं। इस जलसे में देश विदेश से आए 2000 लोगों ने हिस्सा लिया। लेकिन लॉकडाऊन के बाद इनमें से 1500 लोग वहीं फंस गए। जब इस मामले का पता चला तो लोगों को वहां से निकालकर अलग जगहों पर आइसोलेट किया गया है।

हैरानी की बात ये है कि इनमें से 200 से ज्यादा लोगों में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद से ही इस ख़तरे की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मामले के बाद से ही तमाम सेलेब्रिटी इस पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे हैं और इस लिस्ट में अब म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान का नाम भी जुड़ गया है जिन्होने तब्लीगी ज़मात के मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा है ए आर रहमान ने

तब्लीगी जमात के धार्मिक जलसे के बाद से पैदा हुए इस संकट पर ए आर रहमान ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा  -

'ईश्वर आपके हृदय में है, इसलिए यह धार्मिक स्थलों में इकट्ठा होकर अराजकता फैलाने का वक्त नहीं है। सरकार की सलाह को मानिए। कुछ हफ्तों का सेल्फ आइसोलेशन आपको जिंदगी के कई साल बचा सकता है। वायरस को फैलाए नहीं और अपने साथियों को नुकसान पहुंचाने की वजह न बनें। यह बीमारी आपको चेतावनी नहीं देती है तो यह मत समझिए कि आप इससे संक्रमित नहीं हैं। यह झूठी अफवाहें फैलाने और अधिक चिंता और घबराहट पैदा करने का समय नहीं है। आइए दयावान और विचारशील बनें, लाखों लोगों की जिंदगी हमारे हाथों में है।'

ए आर रहमान ने डॉक्टरों, नर्सों का जताया आभार

जहां ए आर रहमान ने तब्लीगी ज़मात में हिस्सा लेने वाले लोगों से ये अपील की तो वहीं इस संकट की घड़ी में उन्होने भगवान बनकर अपना फर्ज निभा रहे लोगों का भी आभार जताया है। उन्होने डॉक्टरों, नर्सों और उन कर्मचारियों का धन्यवाद दिया है जो इस वक्त घरों में ना रहकर लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होने लिखा -

'यह मैसेज उन सभी डॉक्टरों, नर्सों और उन कर्मचारियों का धन्यवाद कहने के लिए है जो पूरे भारत के हॉस्पिटल और क्लीनिक में दिलेरी से काम कर रहे हैं। यह किसी के दिल को छूने के लिए काफी है कि ये किस तरह इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी जिंदगी बचाने के लिए ये अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।'

कोरोना के चलते ए आर रहमान ने टाला अपना अमेरिका का टूर

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल और मई के महीने में म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान का नॉर्थ अमेरिका में एक इवेंट था लेकिन उन्होने कोरोनावायरस के चलते ये टूर अगले साल के लिए टाल दिया है। उन्होने कहा था कि यह ऐसा वक्त है जबकि हमें अपने घर पर अपने परिवारों के साथ रहना चाहिए। और यही आपके, मेरे फैन्स, मेरी फैमिली और मेरे बैंड के स्वास्थ्य और भलाई के लिए जरूरी है।'

और पढ़ेंः कोरोनावायरस लॉकडाउन की इस जंग में मसीहा बन कर सामने आ रहे है ये फ़िल्मी सितारे

Advertisment
Latest Stories