Advertisment

Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग होने के बाद आलिया की जिंदगी में आया नया शख्स

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Aaliya Siddiqui

Aaliya Siddiqui: पिछले कई दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच विवाद चल रहा है.  जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है. वहीं अब आलिया सिद्दीकी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में एक मिस्ट्रीमैन के साथ एक तस्वीर को शेयर किया था. ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया हैं. 

आलिया ने शेयर किया नोट

https://www.instagram.com/p/CtGm2eSyEPb/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि आलिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि,"मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लगा है.लेकिन मेरे जीवन में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे.लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उसी से बहुत खुश हूं इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी. क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है?". वहीं आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि “हां, मैं आगे बढ़ चुकी हूं और मेरा यह रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं है. मेरी अपनी जिंदगी है, जिसे मुझे अपने बच्चों के साथ जीना है और मैं अपने बच्चों को कोई दिक्कत नहीं देना चाहती. लेकिन, यह एक सम्मानजनक रिश्ता है. कुछ ही समय की बात है. यह एक आदत है, अगर आप कुछ अच्छा भी करते हैं, तब भी लोग आपके बारे में बुरा ही कहेंगे".

 मिस्ट्री पार्टनर के साथ काफी खुश हैं आलिया

अपने मिस्ट्री पार्टनर की तारीफ करते हुए आलिया कहती हैं, ''वह बहुत आभारी हैं, एक सच्चे जेंटलमैन. मैं उसकी बुद्धिमत्ता से बहुत प्रभावित हुई. पैसा आपको खुश नहीं करता है, लेकिन व्यक्ति करता है. वह बहुत सभ्य हैं और मेरी काफी इज्जत करते हैं. वह भारत से नहीं है, वह इटली से है और हम दुबई में मिले थे. वह मेरी बहुत इज्जत करते हैं और मेरा बहुत ख्याल रखते हैं. हम लंबे समय से दोस्त थे लेकिन मुझे उन्हें जानने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा. पिछले महीने ईटाइम्स ने खबर दी थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों के साथ रहने के लिए दुबई जाएंगे. नवाज भी हाल ही में दुबई आए थे, इसलिए आखिरकार सब कुछ ठीक हो गया. मेरी नवाज से बात हुई है और बच्चे यहां रहने के लिए हैं. मुझे लगता है कि जब बच्चे खुश होते हैं तो मैं खुश होती हूं." बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा और अयाजुद्दीन पर आलिया ने मारपीट का आरोप लगाया था. इसी साल मार्च में दोनों के बीच आपसी सहमति से तलाक लेने की बात सामने आई थी. वह नवाजुद्दीन द्वारा दायर मानहानि का मुकदमा भी वापस लेंगे.

#आलिया सिद्दीकी आगे बढ़ें #आलिया सिद्दीकी नए साथी #आलिया सिद्दीकी संबंध #आलिया सिद्दीकी नए प्रेमी #आलिया सिद्दीकी #bollywood #Aaliya Siddiqui nawazuddin siddiqui controversy #Aaliya Siddiqui nawazuddin siddiqui age difference #Aaliya Siddiqui age #Aaliya Siddiqui with mystry man #Aaliya Siddiqui romantic photos #Aaliya Siddiqui new boyfriend #entertainment #मनोरंजन #Nawazuddin Siddiqui #Aaliya Siddiqui relationship #Aaliya Siddiqui new partner #Aaliya Siddiqui #Aaliya Siddiqui nawazuddin siddiqui divorce #aaliya siddiqui nawazuddin siddiqui #बॉलीवुड #Aaliya Siddiqui move on #नवाजुद्दीन सिद्दीकी #nawazuddin siddiqui wife #Nawazuddin siddiqui wife boyfriend video #आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवाद #आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी तलाक #आलिया सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी उम्र का अंतर #आलिया सिद्दीकी उम्र #आलिया सिद्दीकी मिस्ट्री मैन के साथ #आलिया सिद्दीकी रोमांटिक तस्वीरें
Advertisment
Latest Stories