Advertisment

क्या आर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेच रहे आमिर खान के को-स्टार जावेद हैदर ?

author-image
By Sangya Singh
क्या आर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेच रहे आमिर खान के को-स्टार जावेद हैदर ?
New Update

टिकटॉक पर वायरल हो रहा जावेद हैदर का ये वीडियो

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में काम कर चुके उनके को-स्टार जावेद हैदर इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ठेले पर सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो टिकटॉक पर है, जिसमें वो सब्जी बेचते हुए गाना भी गा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आमिर खान के को-स्टार जावेद हैदर इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें सब्जी का ठेला लगाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि जावेद हैदर के इस टिकटॉक वीडियो को डॉली बिंद्रा ने शेयर किया है और अपने एक और ट्वीट में उन्होंने जावेद हैदर के बारे में बताया भी है।

खुश होकर गाना गाते हुए सब्जी बेच रहे एक्टर

डॉली बिंद्रा ने आमिर खान के को-स्टार जावेद हैदर का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो बड़े खुश होकर गाना गाते हुए सब्जी बेच रहे हैं। जावेद हैदर गाना दुनिया में रहना है गाते हुए एक ग्राहक को टमाटर की थैली दे रहे हैं। कई लोग उन्हें इस तरह देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। ये एक टिकटॉक वीडियो है, ऐसे में ये पूरी तरह कह पाना मुश्किल है, कि उन्होंने असल जिंदगी में सब्जी बेचना शुरू कर दिया है या वो टिक टॉक वीडियो के लिए ये एक्टिंग कर रहे हैं। डॉली बिंद्रा ने ये वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'ये एक एक्टर है आज वो सब्जी बेच रहा है जावेद हैदर।

अपने एक और ट्वीट में डॉली ने कहा- 'जावेद हैदर एक भारतीय एक्टर हैं, जो फिल्म बाबर (2009) और टीवी सीरीज जेनी और जुजू (2012) में काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म लाइफ की ऐसी की तेसी में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने की सुष्मिता सेन की तारीफ, आर्या देख बोले- इसे कहते हैं दबंग

#bollywood #Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news #entertainment #आमिर खान #aamir khan co star javed hyder #aamir khan starrer film ghulam #Actor Javed hyder #ghulam actor #ghulam actor javed hyder #Ghulam hyder selling vegetables #Tiktok Video #एक्टर जावेद हैदर
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe