Advertisment

यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे आमिर खान, ‘मुगल’ से वापस लिया नाम

author-image
By Sangya Singh
यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे आमिर खान, ‘मुगल’ से वापस लिया नाम
New Update

देशभर में मी टू मूवमेंट का असर तेजी से हो रहा है। हर तरफ ‘मी टू’ मूवमेंट अपना रंग दिखा रहा है। एक ओर महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न या यौन दुर्व्यवहार के अनुभव साझा कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड के कलाकार भी बड़ी संख्या में इस मूवमेंट से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आमिर खान ने भी एक बड़ा फैसला किया है। खबर है कि आमिर खान ने यौन शोषण के आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी है। इस बारे में आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ ट्विटर पर एक नोट लिखा है।

बेगुनाही साबित करुंगा- सुभाष कपूर

इस नोट में यौन शोषण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही गयी है। उन्होंने किसी भी तरह के यौन शोषण की निंदा करते हुए लिखा कि क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मामलों के हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आमिर खान प्रोडक्शंस में हमेशा से यौन उत्पीड़न के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाता आया है। आमिर खान के नोट के बाद आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा है कि मामला अदालत में विचाराधीन है, जहां वह अपनी बेगुनाही साबित कर देंगे।

दो फिल्मों से बाहर विकास बहल

आपको बता दें, कि #MeToo के चलते हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' से और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म '83' से सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपी डायरेक्टर विकास बहल को निकालने का फैसला किया है।

#akshay kumar #Aamir Khan #T-Series #Gulshan kumar #Kiran Rao #twitter #Sexual Harassment #Metoo #Subhash Kapoor #Mogul #Geetika Tyagi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe