Advertisment

अभय सिन्हा की अपकमिंग फिल्मों ने बढ़ार्ई दर्शकों की बेकरारी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अभय सिन्हा की अपकमिंग फिल्मों ने बढ़ार्ई दर्शकों की बेकरारी

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा हर साल दर्शकों को बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों का तोहफा देते आये हैं। और दर्शक परिवार के साथ बैठकर देखने के लिये याशी फिल्म्स की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार भी वे अपनी इस परंपरा को कायम रखते हुये एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों को दर्शकों के बीच ला रहे हैं। याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा की आने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी आने वाली फिल्में हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह , शहेर अफ्शा और टीनू वर्मा की मुख्य भुमिका वाली टीनू वर्मा निर्देशित भोजपुरी फिल्म घातक,भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और काजल राघवानी तथा शुभी शर्मा की मुख्य भुमिका वाली प्रेमांशु सिंह निर्देशित भोजपुरी फिल्म सईंया अरब गईलें , रितेश पांडे, मधु शर्मा, समीर आफताब, विशाल विनीत, सोनालिका और मनीष चर्तुवेदी की मुख्य भुमिका वाली इस्तियाक शेख बंटी निर्देशित भोजपुरी फिल्म रॉबिनहुड पांडे और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, मधु शर्मा, आम्रपाली दूबे, समीर आफताब और सुरेन्द्र पाल सिंह की मुख्य भुमिका वाली असलम शेख निर्देशित भोजपुरी फिल्म दुल्हा हिन्दूस्तानी के साथ साथ भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव , काजल राघवानी, मधु शर्मा और पदम सिंह की मुख्य भुमिका वाली रजनीश मिश्रा निर्देशित फिल्म बलमुआ कईसे तेजब प्रमुख है। इसी महीने अभय सिन्हा निर्मित फिल्म मेंहदीं लगाके रखना 3 रिलीज हुई और दर्शकों को खुब पसंद आरही है। इन फिल्मों में ज्यादात्तर की शुटिेंग भारत के साथ साथ विदेश में भी की गयी है। फिलहाल अभय सिन्हा की इन अपकमिंग फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Advertisment

और पढ़े: पहली मुलाकात में जेनेलिया को घमंडी लगे थे Riteish Deshmukh, पूरा किस्सा जानें

Advertisment
Latest Stories