Advertisment

अभिनय शेखर के ‘होली 2020’ सॉन्ग्स में मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
अभिनय शेखर के ‘होली 2020’ सॉन्ग्स में मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह

अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता वरुण शर्मा तथा सनी सिंह एक होली स्पेशल गीत में नजर आएंगे। इसे मीका सिंह और अभिनव शेखर ने गाया है। अभिनव ने कहा, ‘‘यह गाना वाकई मेरे लिए खास है। मैं होली के लिए हमेशा से ही कुछ नया बनाना चाहता था। मीका पाजी और रेमो सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।’’ संजय कुकरेजा द्वारा निर्मित इस गाने के वीडियो को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। इसे बीलाइव म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा। अब तक अभिनव अपने अगले सात गीतों की शूटिंग पूरी कर चुके है, इस से पहले अभिनव ‘जोगी’ में स्नेहा नमानंदी और ‘लक्क बूम बूम’ में युविका चौधरी के साथ, तथा ‘लवरफेहमी’ और ‘हिंदुस्तान’ के गीतों में दिख चुके हैं। इस गीत को संगीत आदित्य देव ने दिया है और अभी तक इसे टाइटल नहीं दिया गया है। होली के अवसर पर अभिनव शेखर अपने प्रशंसकों को यह गीत एक तोहफे के रूप में दे रहे हैं।

Advertisment

और पढ़े: ये 8 डायलॉग्स जिन्हें लोग आज भी दोहराते हैं

Advertisment
Latest Stories