Advertisment

Harrdy Sandhu: हादसे ने बदली जिंदगी तो ‘सोच’ ने बदली किस्मत

author-image
By Sarita Sharma
Harrdy sandhu change his life
New Update

हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) जो कि आज इंडिया के बडे सिंगर्स में से एक बन चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह मल्टीटेलेन्टिड सिंगर असल में क्या बनना चाहता था. अखिर हार्डी संधू को अपना करियर क्यों बदला पड़ा. अक्सर हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसके बाद हम चाह कर भी नही बदल सकते लेकिन वह घटनाएं हमारा पूरा जीवन बदल देती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था हार्डी संधू के साथ जिसने उनका पूरा करियर ही बदल दिया. 


 

सिंगिंग ही नही एक्टिंग का भी बेहतरीन टेलेंट 

हार्डी संधू एक बेहतरीन पंजाबी पॉप सिंगर हैं. हार्डी  नें अपने करियर में बहुत से बेहतरी गाने गाए जिनको फैंस ने काफी पंसद किया. हार्डी संधू ने पंजाबी के साथ कुछ हिंदी गाने भी गा चुके हैं. सिंगिग में जो जितना फैंस हार्डी संधू को पसंद करते हैं. उतना ही एक्टिंग में भी लोगो ने हार्डी को बहुत सराहा हैं. हार्डी संधू ने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं.   


 

‘सोच’ से भरी उड़ान 

हार्डी ने अपने करियर की शुरुआत तो साल 2012 में ‘टकिला शॉर्ट’ गीत से की लेकिन सिंगर को फैंस के बीच अपनी असली पहचान साल साल 2013 में आए गीत ‘सोच’ से मिली जिसको फैंस ने काफी पसंद किया और वह तेजी से लोगो की जबान पर चढ़ गया. आगे चलकर हार्डी संधू ने बहुत से हिट गाने गाए जैंस ‘ना जी ना’, ‘हार्न ब्लो’, ‘बेकबोन’, ‘यार नि मिल्या’, ‘तितलियां’ और भी गीत शामिल हैं. 


सिंगर बनने से पहले क्या थें?

हार्डी संधू के सिंगर बनने के पीछे एक बड़ी वजह हैं. दरअसल हार्डी संधू पहले एक क्रिकेटर थें. वह दाए हाथ के फास्ट बॉलर के रुप में काफी समय तक पंजाब के लिए खेल चुके हैं. एक दिन मैदान में हार्डी संधू के चोट लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए. उस चोट के ठीक न होन के कारण हार्डी संधू क्रिकेट नही खेल पाए. जिसके बाद हार्डी संधू ने क्रिकेट छोड़ अपना रुख सिंगिंग की तरफ कर लिया. हादसे की वजह से क्रिकेट में तो अपना करियर नही बना पाए लेकिन सिंगिग में वह काफी तेजी से पॉपुलर हुए और फैंस को अपना दिवाना बना दिया.   


 

बॉलीवुड में ऐसे जमाए कदम

हार्डी संधू वैसे तो पंजाबी फिल्मों में सिंगिंग और एक्टिंग तो करते ही थे लेकिन साल 2016 में आई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में हार्डी संधू के फैमस गाने ‘सोच’ को रिक्रिएट कर फिल्म में लिया गया. आग चालकर फिल्म ‘बाला’ में ‘नाह गोरिए’ गीत को भी  लिया गाया, जिसके बाद सिंगंर के और भी गीत बॉलीवुड फिल्मों में लिए जाने लगें. साल 2021 में आई कबीर खान की फिल्म ‘83’ में हार्डी संधू को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. और साल 2022 में एक स्पॉइ एक्शन ड्रामा ‘कोड नेम- तिरंगा’ में लीड रोल करते दिखे जिसमें हार्डी संधू के ऑपोजिट बॉलीवुड के फैमस एक्टर परिणिती चोपड़ी थी.   

#Prineeti Chopra #Harrdy Sandhu #Nahh Goriye #Hornblow #taquila Shot #Soch #Code Name Tiranga #83
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe