एक्टर एजाज खान को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
एक बार फिर एक्टर एजाज खान का नाम विवादों में आ गया है। रविवार को मुंबई पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आखिर क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
क्यों हुई है गिरफ्तारी?
दरअसल, ये पूरा मामला एक फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है। जिसमें एजाज ने अभद्र और विवादित भाषा का इस्तेमाल किया जिसके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने एक्टर एजाज खान पर आईपीसी की धारा 153A, 117, 121 में मामला दर्ज किया है। और उन्हे कोर्ट से सीधे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भे दिया गया है।
क्या कहा था एजाज खान ने
आखिर एक्टर एजाज खान ने ऐसा कहा क्या था कि ये मामला इतना तूल पकड़ चुका है। अभिनेता ने फेसबुक लाइव किया था जिसमें उन्होने कहा था कि
‘अगर एक चींटी मर जाती है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, अगर एक हाथी मर जाता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार हो जाता है। अगर दिल्ली में भूकंप आता है, तो भी एक मुसलमान दोषी बन जाता है, यानि कोई भी घटना के लिए मुसलमान ही जिम्मेदार है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस साजिश के लिए कौन जिम्मेदार है।?' साथ ही उन्होने कहा कि ‘ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं, उन सब को कोरोना हो जाए।'
गिरफ्तारी के बाद पढ़िए एक्टर का सोशल मीडिया पर छाया मैसेज
वहीं गिरफ्तारी के बाद एजाज खान के फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गा है कि 'खार पुलिस ने एजाज़ भाई को गिरफ़्तार किया है, एजाज़ भाई ने बोला है की ग़रीबों और मज़दूरों को परेशान होने की ज़रूरत नही है। पहले की तरह उन्हें राशन और खाना पहुँचाने का काम जारी रहेगा। जय हिंद।'
पहले भी विवादों में फंस चुका है नाम
Source - Kalinga TV
ऐसा पहली बार नहीं है कि एक्टर एजाज खान इस तरह के विवादों में फंसे हो बल्कि इससे पहले भी कई ममाले सामने आ चुके हैं। बीते साल टिक टॉक वीडियो को लेकर सामने आया विवाद तो याद है ना। तब भी एजाज खान पर IPC की धारा 153(A), 34 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज हुआ था। तब उन पर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाने का आरोप था।
ड्रग्स रखने के चलते भी हुई थी गिरफ्तारी
वहीं टिक टॉक विवाद से पहले उन्हें एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक होटल में ड्रग्स बरामद हुई थी। इस मामले में उन्हे जमानत मिल गई थी। आपको बता दें कि एजाज खान एक अभिनेता हैं जो रक्त चरित्र और अल्लाह के बंदे समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हे शोहरत दिलवाई बिग बॉस ने। उन्होने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था।