/mayapuri/media/post_banners/ef5c28e5cffd11d0f39a07ace204d6848b9c45b6d1f2e929948f25c9ca5b1793.jpg)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती
खबर है कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपको बता दे , कुछ वक़्त पहले ही इरफान खान कैंसर का इलाज कराकर अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए आए थे और फिर दोबारा तबियत ख़राब होने की वजह से वो विदेश चले गए। अब इरफान को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है पर उन्हें किस वजह से ले जाया गया है ये अभी पता नहीं चल सका है।
कुछ दिन पहले ही हुआ था माँ का देहांत
/mayapuri/media/post_attachments/a5d37fb256e354366b54bdc846b0708bf3deb2766fd653cdafbe041e3c7c40b2.jpg)
आपको बता दे ,बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, इरफान खान की मां ने राजस्थान में जयपुर स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। जिसके बाद शनिवार 25 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। सईदा बेगम टोंक के नवाब खानदान से थीं।
आपको बता दें कि, मां के अंतिम संस्कार पर इरफान खान लॉकडाउन के कारण शामिल नहीं हो सके। उनके भाई सलमान ने ही अंतिम संस्कार की सभी तरह की रस्में अदा कीं।
/mayapuri/media/post_attachments/3c223023632af1c33542367aa9a15690a972895373c503487c3054eddfb1290f.jpg)
गौरतलब है कि इरफान खान साल 2017 में ही अपनी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने विदेश गए थे। जिसके बाद से कुछ दिनों में वो विदेश आते जाते रहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इरफान खान अपऩी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए भारत आए थे। लेकिन शूटिंग पूरी होने के बाद वो इलाज के लिए दोबारा विदेश चले गए। क्योंकि उन्होंने पहले ही बताया था कि अभी उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें– क्या ऑनलाइन रिलीज़ होगी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की लक्ष्मी बॉम्ब?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)