फेयर एंड लवली के नाम से हटा फेयर, बिपाशा ने सांवले रंग पर कही ये बात
हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी जल्द ही अपने फेमस ब्यूटी प्रोडक्ट फेयर एंड लवली से फेयर शब्द हटाने जा रही है। हाल ही में इसका फैसला लिया गया है। जिसके बाद सेलेब्स सांवलेपन को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस पर अपनी बात रखी है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सांवले रंग को लेकर अनुभव शेयर किए हैं।
बिपाशा ने शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने लिखा -'जब मैं बड़ी हो रही थी तो एक बात हमेशा सुनती थी। 'बोनी सोनी से ज्यादा सांवली है, वो काफी सांवली है ना?' हालांकि मेरी मां भी सांवली सुंदरता वाली हैं और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही दिखती हूं। लेकिन मैं ये कभी समझ नहीं पाई कि जब मैं बच्ची थी तो मेरे दूर के रिश्तेदार इस तरह की बातें क्यों करते थे।’
काम की कम सांवलेपन की चर्चा ज्यादा
सिर्फ बचपन में ही नहीं बल्कि बिपाशा बसु ने अपने करियर के दौरान भी इन अनुभव को महसूस किया है। उन्होने अपनी पोस्ट में बताया है - जब मैं 15,16 साल की थी तब मॉडलिंग शुरू की। मैंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। हर न्यूजपेपर में खबर थी कि कोलकाता की सांवली लड़की विनर बनी। मैंने फिर सोचा कि मेरे नाम का पहला विश्लेषण सांवली क्यों है। आखिरकार मैंने अपनी पहली फिल्म की, मैं इंडस्ट्री से पूरी तरह अजनबी थी। अचानक ही मुझे अपना लिया गया और पसंद किया गया। मगर विश्लेषण जुड़ा रहा। सांवली लड़की ने अपनी डेब्यू फिल्म से ऑडियंस को इंप्रेस किया। मेरे ज्यादातर आर्टिकल में मैंने जितना काम किया उससे ज्यादा चर्चा मेरे रंग की थी। मैं इसे नहीं समझ पाई। मेरे ख्याल से सेक्सी एक पर्सनालिटी है ना कि रंग।
बिपाशा ने बताया कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऐड का मिला था ऑफर
साथ ही अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बताया कि ‘पिछले 18 सालों में कई बड़े बजट के स्किन केयर एंडोर्समेंट मुझे ऑफर हुए थे, मगर मैं अपने सिद्धांत पर अड़ी रही। इसे रोकने की जरुरत है। ये एक झूठा सपना है जिसे हम बेच रहे हैं। कि सिर्फ फेयर ही लवली और खूबसूरत है। जबकि देश की ज्यादातर जनसंख्या सांवली है। ये ब्रांड का बड़ा फैसला है और बाकियों को भी इसे अपनाना चाहिए।’
और पढ़ेंः निया शर्मा ने शुरु की नागिन-4 की शूटिंग, शेयर की सेट से तस्वीरें