/mayapuri/media/post_banners/4e2066356c3827514cb2db94595554fbd6d2e1af9ffd3d543d74d4e850ea260e.jpg)
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर अपनी हॉट लुक और सेक्सी फिगर की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार कविता अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आई है। जो उनके फैंस को फैरान कर सकता है। कविता का कहना है की वह मां नहीं बनना चाहती है।
दरअसल, जब कविता से पूछा गाया कि वह कब फैमिली प्लॉनिंग कर रही हैं तो इसी सवाल पर कविता का जवाब काफी हैरानी वाला था उन्होंने कहा की वह मां नहीं बनना चाहती है। कविता ने कहा की मैंने जब दो साल पहले जब अपने बेस्टफ्रेंड रोनित विश्वास से शादी की तब उनकी उम्र 38 साल थी। अब वह 40 की हो चुकी हैं। कविता ने कहा है कि वह इस उम्र में मां नहीं बनना चाहती हैं और यह फैसला रोनिता और उन्होंने मिलकर लिया है। कविता का कहना है की 'मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अभी मेरी उम्र 40 है, जब बच्चा 20 साल का हो जाएगा तब हम बुढा़पे की दहलीज पर होंगे। ऐसे में हम नहीं चाहते कि 20 साल के बच्चे पर बूढ़ें मां- बाप की जिम्मेदारी हो। वैसे भी हम नहीं चाहते कि इस भीड़भाड़ वाले शहर मुंबई में बच्चे को लेकर आए और उसे मुंबई में संघर्ष के लिए छोड़ दे।
हालाकी कविता ने जो कहानी बताई है वो एक हद तक समाज की कड़वी सच्चाई भी है। फिर भी हर औरत का मां बनने का सपना होता है, लेकिन कविता की अपनी सोच है।
वर्कफ्रएंट की बात करे तो कविता 'FIR' सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में नजर आई थी इस सीरियल में वह पुलिस इंस्पेक्टर बनी थीं। इस सीरियल में उनके बोलने और चलने का अंदाज लोगों को पसंद आया था