/mayapuri/media/post_banners/452325319452df33629b02e24cac105c96afb80c9f51341b75f73b6d5aab874b.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा को पुलकित सम्राट से प्यार हो गया है। वैसे तो बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री की एक-दुसरे को डेट करने की खबर कभी नही छूपती है। लोगों को कही ना कही से अभिनेता और अभिनेत्री के अफेयर के बारे में पता ही चल जाता है। मगर इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह कि फिल्म 'पागलपंती' में नजर आने वाली अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपने प्यार का इजहार सबके सामने कर दिया है। कृति ने खुद ही बताया है कि वो एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही है। कृति आगे बताती है कि वह चाहती थी कि सबसे पहले इस बात का पता उनके मम्मी पापा हो।
/mayapuri/media/post_attachments/e1635009c7cdd82a4d2142709069641403418947d9e7da13039c3bd1976354c2.jpg)
कृति खरबंदा फिल्म ‘शादी में जरूर आना' और 'हाउसफुल 4' में काम कर चुकी है। इसी के चलते कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि मीडिया में काफी समय से दोनों की डेट करने की खबर आ रही थी। लेकिन अब सूत्र बता रहे है कि एक इंटरव्यू में कृति ने पुलकित के साथ उड़ रही अफवाहों को सही बताया है।
/mayapuri/media/post_attachments/cc0580ef4c28a7376a0322e1e121b6b5d4b23b15e04109c21c82122921af97f4.jpg)
दिलचस्प बात यह है कि कृति और पुलकित एक साथ एक फिल्म 'पागलपंती' में नजर आने वाले है। इससे भी पहले जोड़ी 'मेरे वीरे की वेडिंग' में भी साथ काम कर चुकी है। अब देखना यह है कि दोनों की आने वाली फिल्म 'पागलपंती' कितना बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाती है।
➡
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)