अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

author-image
By Sangya Singh
New Update
अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन

अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में लंबी बीमारी की वजह से निधन

अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, लंबे समय से चल रही बीमारी की वजह से अभिनेत्री कुमकुम का निधन हुआ। बता दें कि मुंबई में लिकिंग रोड पर स्थित उनके बंगले का नाम भी एक समय में कुमकुम ही हुआ करता था। जिसे बाद में तोड़कर वहां नई बिल्डिंग बना दी गई। कुमकुम का जन्म 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा (अब) में हुआ था। कम ही लोगों को पता होगा कि कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे।

कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था

सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म 'गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो' (1963) में भी काम किया था। कहा जाता है कि गुरुदत्त की वजह से ही कुमकुम फिल्मों में आईं थीं। गुरुदत्त को अपनी साल 1954 में आई फिल्म आर पार के गाने 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था, लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इस गाने को किसी महिला पर फिल्माना चाहिए। उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब गुरुदत्त ने इस गाने में कुमकुम को लिया। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा रोल दिया।

दिवंगत अभिनेता जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर कुमकुम के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वो हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।

कुमकुम ने लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया

आपको बता दें, कि कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वो अपने दौर में किशोर कुमार और गुरु दत्त जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया था।

ये भी पढ़ें- एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का निधन, अक्षय कुमार-वरुण धवन संग किया था काम

Latest Stories