/mayapuri/media/post_banners/a6907954da4265d045cbb18230693860881364ba8ec7e72edac28179fb2fb827.jpg)
जैसाकि सब जानते है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए बेहद लोकप्रिय है। इसी के चलते तापसी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती है। खबरे आ रही है कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। यह वीडियो अंतराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव का है। इसी दौरान तापसी पन्नू वहां लोगों से बात-चीत कर रही थी। इसी बीच किसी शख्स ने तापसी पन्नू को हिंदी में बात करने के लिए कहा। इसी के चलते तापसी ने दिया करारा जबाव, जिससे सभी ऑडियंस ने खूब तालिया बजाई।
बता दें कि इस बार के इफ्फी महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया है। इस महोत्सव के दौरान एक शख्स ने तापसी से हिंदी भाषा में बता करने के लिए बोला। उसके बाद अभिनेत्री ने हंसते हुए जवाब दिया कि यहां मौजूद काफी लोगों को हिंदी समझ नहीं आती है। तभी तापसी ने वहां मौजूद सभी ऑडियंस से पूछा की क्या सभी को हिंदी समझ आती है। इसी के चलते वहां से लोगों के हां और न दोनो में जवाब दिए।
शक्स ने तापसी पन्नू को क्या कहा?
उसके बाद उस शख्स ने तापसी से कहा कि आप तो हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस है, तो आपको हिंदी में बात करनी चाहिए। इस बात का तापसी ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा कि मैं हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों की भी एक्ट्रेस हूं। फिर तो मुझे तमिल और तेलुगू में बात करनी चाहिए। इसी के चलते तापसी के इस जवाब से वहां मौजूदा सभी लोग तालिया बजाने लगे।
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि तापसी हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'सांड की आंख' में दिखाई दी है। इस फिल्म में तापसी की एक्टिंग की काफी सहाराना की गई थी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>