/mayapuri/media/post_banners/22e38dee2de93fa098a9f8edf35028c8e8f8eef26f345c31a9228aa84f2d37bf.jpg)
अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो देसी लाठी के साथ करतब दिखा रही हैं। यह वीडियो देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित हो गए। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। किसीफैन ने वीडियो पर कमेंट किया कि अदा फीमेल अक्षय कुमार है तो किसी ने कमेंट किया कि अदा सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' पिक्चर में हीरोइन बन सकती हैं। इस पर अदा शर्मा ने जवाब दिया कि वो सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में हीरोइन की बजाय असल जीवन में सलमान खान की बॉडीगार्ड बनना पसंद करेंगी। मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.