The Kerala Story Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवादों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं. अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रहीं है. वहीं इस फिल्म को देश के कई राज्यों में बैन कर दिया गया है. वहीं अदा शर्मा, जो वर्तमान में 'द केरला स्टोरी' की सफलता का आनंद ले रही हैं, ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार को फिल्म को देखे बिना राज्य में बैन करने के लिए फटकार लगाई.
अदा शर्मा ने फिल्म को बैन लगाने वालों की लगाई फटकार (Adah Sharma speaks against the ban on 'The Kerala Story' in West Bengal)
आपको बता दें कि अदा शर्मा ने पश्चिम बंगाल सरकार को फिल्म को देखे बिना राज्य में बैन करने के लिए फटकार लगाई हैं. वहीं एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने कहा कि "सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) सभी फिल्मों के लिए जूरी है और अगर उन्होंने फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है तो लोगों को इसे देखना चाहिए और फिर इसके बारे में एक राय बनानी चाहिए. उनके मुताबिक फिल्म को बिना देखे बैन करना सही नहीं है और यह सीबीएफसी के लिए अपमानजनक है". इस बीच अदा शर्मा ने यह भी कहा कि तमाम विवादों और विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, कुछ लोगों ने बहुत समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम फिल्म देखने गए दर्शकों की बहुत आभारी है. 'द केरला स्टोरी' अब एक फिल्म नहीं बल्कि एक आंदोलन बन गई है. उन्होंने यह भी कहा कि साउथ भारत में कुछ लोग हैं जिन्होंने फिल्म देखी और इससे संबंधित हो सकते हैं क्योंकि वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो उसी चीज से गुजरा है.
'द केरल स्टोरी'की ये हैं कहानी
बता दें 'द केरल स्टोरी' केरल की हिंदू महिलाओं की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में तस्करी कर ले जाया गया. यह विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है.