Adipurush Trailer Fan Screening: Prabhas और Kriti Sanon का हैदराबाद में हुआ दमदार स्वागत

author-image
By Sarita Sharma
New Update
adipurush_trailer_fan_screening_prabhas_and_kriti_sanon_get_a_warm_welcome_in_hyderabad

हैदराबाद में सोमवार को फैंस के लिए 'आदिपुरुष' (Adipurush) के ट्रेलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस प्रोग्राम में फिल्म आदिपुरुष की लीड स्टारकास्ट कृति सैनॉन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) ने भी हिस्सा लिया. उस इवेंट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें फैंस फिल्म की स्टार कास्ट का जोरदार स्वागत करते दिख रहे हैं.    

हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू होस्ट किया गया.  वहां फैंस की भीड़ देखी गई.  इसी के साथ प्रोग्राम में 'जय श्री राम' के नारे भी सुनाई दिए. इसके के बाद ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया था. फिल्म मेकर्स आज मुंबई में एक ग्रांड प्रोग्राम के साथ 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.  लेकिन वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं.

फिल्म आदिपुरुष रामायण की कहानी पर आधारित हैं. डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की इस फिल्म में प्रभास राम की भूमिका में हैं तो वही कृति सैनॉन सीता की भूमिका निभा रही हैं. इसी के साथ सनी सिंह (Sunny Singh) को लक्ष्मण और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लंकेश के रोल में कास्ट किया गया हैं. पिछले कुछ समय के कई बार डिले होने के बाद अब फाइनली 'आदिपुरुष' 16 जून को स्क्रीन पर आएगी. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले, फिल्म का न्यूयॉर्क में 2023 ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (Tribeca Film Festival) में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ओम राउत ने ‘पीटीआई’ से कहा कि “चुनौतियां हमेशा होती हैं लेकिन यह सिर्फ हमारे सिनेमा को बेहतर बनाएगी और यात्रा को मजबूत बनाएगी. हमने अपनी फिल्म में इस तरह की फिल्म पहली बार इंडिया में बनाई है. जिसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है. जो मार्वल, डीसी और 'अवतार' जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में देखी जाती है'  

अगर आपको प्रभास और कृति सैनॉन के आने वाली फिल्मों की बात करे तो प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ (Salaar) में दिखाई देंगें. इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan), मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary), पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी मुख्य भूमिका में होगें. इसी के साथ कृति सैनॉन भी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गणपथ’ (Ganapath - Part 1) में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ नज़र आने वाली हैं. 

Latest Stories