स्कूल टीचर को साइकल पर बैठाकर Salman Khan करतें थें ये काम By Sarita Sharma 08 May 2023 | एडिट 08 May 2023 09:22 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) यानि बॉलीवुड के भाईजान अपने स्कूल के दिनों से ही लड़कियों का क्रश है. बॉलीवुड़ में एक्शन और रोमेंटिक स्टाइल से फैंस को अपना दिवाना बनाने वाले सलमान खान को पहली बार प्यार अपने स्कूल के दिनों में हुआ. सलमान खान से अक्सर इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जाता रहता हैं कि वह शादी कब कर रहें हैं. लेकिन सलमान खान हमेंशा ही इस सवाल का जवाब घूमा-फिरा कर देते हैं. हाल हि में ‘इंडिया टीवी’(India TV) के शो ‘आप की अदालत’ (aap ki adalat) में सलमान खान से उनके शादी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि जब कोई अच्छी लड़की मिल जाएगी तब कर लूंगा शादी. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया की उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं. एक्टर यह बात कब पूरी होगी इसका तो अभी कोई अंदाजा नही लगया जा सकता हैं. लेकिन सलमान खान इससे पहले बॉलीवुड की कुछ हसीनाओं को भी डेट कर चुकें हैं. जिसमें एक नाम मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) का भी हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी तक उन्हें कोइ परफेक्ट मेच नही मिली. सलमान खान सोनी चैनल का एक शो ‘दस का दम’ (10 Ka Dum) होस्ट कर रहे थे. जिसमें उनके गेस्ट रेपर बादशाह (Badshah) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) बने. इस शो में बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपने स्कूर के दिनों को याद किया और किस्सा सुनाया कि उन्हें उनका पहला प्यार स्कूल के दिनों में हुआ. जिसमें एक्टर ने बताया कि ‘’मेरी जो टिचर थी वो सीधा कॉलेज पास करके पढ़ाने आई थी’’. आगे वह बताते हैं कि ‘’मैं अपनी स्कूल टीचर को साइकल पर बैठाकर स्कूल छोड़ता था. वो सामने बैठती थी क्योंकि मेने जानबूझकर केरियर निकाल दिया था. और मैं उन्हें बैठाकर घर छोड़ा करता था’’. बादशाह के कुछ सवालों पर सलमान खान के दिल की बात मानों बाहर आ गई और वह तुरन्त बोले ‘’सच्चा प्यार एक बार ही होता हैं. एक बार ही हुआ हैं’’. इसी के साथ अगर हम सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ’किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स अफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई. जबकि यह एक बड़े बजट की फिल्म होने के साथ इसमें मल्टी स्टारकास्ट भी की गई थी. लेकिन सलमान खान इतने में रुकने वाले नही हैं. वह आगे अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai)के सीक्वल ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नज़र आने वाले हैं. खबरों के मुतबित यह भी बताया जा रहा हैं सलमान खान एक बार फिर ‘सूरज बड़जात्या’ (Sooraj Barjatya) की आने वाली फिल्म ‘प्रेम की शादी’ (Prem Ki Shaadi) में एक बार फिर प्रेम की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. #Aishwarya rai Bachchan #Sooraj Barjatya #Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan #Actresss Raveena Tandon #Tiger Zinda Hai #Prem Ki Shaadi #Badshah #Tiger 3 #10 Ka Dum #salman khan Aap Ki Adalat #Salman Khan used to drop his school teacher home on a bicycle #Salman Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article