/mayapuri/media/post_banners/50162a9878dfcea865f2ea3f8f615d89171e600a074010c053e14b7b2748fddb.png)
रानी मुखर्जी बॉलीवुड़ की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो 90 के दशक से लेकर आज भी हिंदी सिनेमा में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस ने कोलकत्ता के बंगाली परिवार में जन्म लिया. रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी एक फिल्म निर्देशक रह चुके हैं और मां एक गायक हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1eb724cf00658b832a3cbf2f5b453536df513a9b6d17695b57e7c9615234fe7b.jpg)
रानी मुखर्जी ने साल 1992 में अपने पिता की बंगाली फिल्म 'बियरे फूल' में एक छोटा रोल किया था. एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से हुई. फिल्म बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई.
/mayapuri/media/post_attachments/7a48127956546c4fc6d93f5c592cdd0400b3e324c0afce87117697dd3f0f20d3.jpg)
रानी मुखर्जी की पहली सक्सेस फिल्म 'गुलाम' से मिली. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को 'खंडाला गर्ल' के नाम से भी जाना गया. फिल्म के गीत 'आती क्या खंड़ाला' गाने ने फैंस को दिवाना बना दिया. इसके बाद रानी की पहली बड़ी फिल्म शाहरुख खान के साथ 'कुछ-कुछ होता हैं' रही लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल कुछ सीमित था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया जिसके बाद रानी मुखर्जी निर्देशको की नज़रों में आ गयी.
/mayapuri/media/post_attachments/3fdf80087b0527f5afa19bf9ef84d264312e89b6e3e489b1e34347b9e68b7758.jpg)
आगे चलकर रानी मुखर्जी ने बहुत सी फिल्में की जिनसे एक्ट्रेस को काफी सफलता मिली जैसे 'बादल', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'मुझसे दोस्ती करोगे'. 'साथिया', 'युवा' , 'हम तुम', 'वीर-ज़रा', 'बंटी और बबली', 'ब्लैक', 'मर्दानी' और भी बहुत सी फिल्में शामिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/3dae4be87108f8f369b4713cc8165b786bd89fcdce2e849c050eda36ac336bd3.jpg)
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की और साल 2015 में एक्ट्रेस ने बेटी अधीरा चोपड़ा को जन्म दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/c16bccf4ec0d466b5157618e69e0f2a9c6595b5941dfddf626e7ab96a4376ef9.jpg)
रानी मुखर्जी जहां बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसे में एक मानी जाती हैं. वही उनकी कुछ ऐसी भी आदते हैं जिनको लेकर रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा काफी परेशान रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/981f1b9d843e6dbf9b95ffab2c1cde77f3254f4218e442959637a69b7e43f400.jpg)
कपील शर्मा शो में रानी मुखर्जी अपने बारे में बाताते हुए कहती हैं कि ''मेरे जो पतिदेव है उनको बहुत बड़ी प्रॉबलम हैं मुझसे कि जब मैं बाहर जाती हूं और मैं किसी को ओबजर्व करती हूं तो उनको बहुत अनकॉफर्टेबल लगता है. वो बोलते हैं आप घूर क्यों रहे हो तो मै उनको बोलती हूं कि ये मेरा काम है मैं एक्टर हूं मुझे तो घूरना पड़ेगा. तो वो बोलते हैं कि बड़ा रुड है आप कैसे किसी को घूरते हैं''.
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए रानी मुखर्जी कहती हैं कि ''मैं उनको समझाती हूं कि एज़ एन एक्टर आई टेक इंस्परेशन फ्रॉम रियल लाइफ''.
/mayapuri/media/post_attachments/d55ab69234e0f9971f937ee029e336d42c5b7ee6804ee201c574b1977ef09756.jpg)
हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' आई थी. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं. फिल्म में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागरिका भट्टाचार्य की कहानी दिखाई गइ हैं. जो अपने बच्चों के लिए सरकार से लड़ गई थीं. इस फिल्म में एक्टिंग के लिए रानी मुखर्जी को फैंस की काफी सराहना मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/7c123dfb16a4ecb8ac37ebfef51588ff13eaae910ae2fe72d9f541e7793426c3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)