#MeToo आरोपों से घिरे आलोक नाथ को द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने संस्था से किया बाहर

author-image
By Sangya Singh
New Update
#MeToo आरोपों से घिरे आलोक नाथ को द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने संस्था से किया बाहर

बॉलीवुड में संस्‍कारी बाबू जी के नाम पहचाने जाने वाले अभिनेता आलोक नाथ को CINTAA (सिने एंड टीवी आर्ट‍िस्‍ट एसोसिएशन) ने संस्था से बाहर कर दिया है। आपको बता दें, करीब एक महीने पहले आलोक नाथ पर विनता नंदा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CINTAA की एग्जीक्युटिव कमेटी ने आलोक नाथ को सस्‍पेंड कर दिया है।

महिला प्रोड्यूसर विनता नंदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर चौंका दिया था। अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने आपबीती बयां की थी, कि कैसे आलोक नाथ ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। उन्होंने लिखा था कि आलोक नाथ ने जबरन शराब पिलाकर उनका बलात्कार किया था और मारपीट की थी। विनता का आरोप था कि इस घटना के बाद वो इतना सहम गई थीं कि नशे में डूब गई थीं।

विनता के आरोपों के बाद आलोक नाथ पर एक के बाद एक कई आरोप लगे। कई और ऐक्ट्रेसेस ने भी उनके व्‍यवहार के बारे में खुलासे किए। हालांकि आलोक नाथ ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए विनता नंदा पर मानहानि को केस भी किया था। आलोक नाथ ने सफाई देते हुए कहा था कि यह ऐसा वक्‍त है कि महिलाएं जो कहेंगी उसे सही मान लिया जाएगा। इसलिए वह इसे लंबा नहीं खींचना चाहते। CINTAA ने आलोक नाथ को बाहर करने के संबंध में बयान भी जारी किया है।

Latest Stories