सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के रिएक्शन पर एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने निकाली भड़ास, जानें क्या कहा

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के रिएक्शन पर एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने निकाली भड़ास, जानें क्या कहा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी दुखी हैं निखिल द्विवेदी

रविवार को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर आई तो हर कोई शॉक्ड था। आम से लेकर खास तक किसी ने भी इस ख़बर की कल्पना तक नहीं की थी। फिल्में चल रही थीं, किसी तरह के तनाव की कोई ख़बर नहीं आई तो भला ऐसा क्या हुआ कि सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

सिर्फ सुशांत के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं कि आखिर उन्होने ऐसा किया क्यों। लेकिन बॉलीवुड के इसी रिएक्शन पर अब अभिनेता व प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने नाराज़गी जताई है। उन्होने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होने फिल्म इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर अपनी भड़ास निकाली है।

काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता - निखिल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने 14 जून की शाम ट्विटर के ज़रिए सुशांत के लिए दो लाइनें लिखीं। उन्होने कहा -

काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता। हर वक्त जब कोई अपने लिए मौत चुनता है तो हम लोग अंदर तक हिल जाते हैं। सोचता हूं कि क्या कोई और रास्ता रहा होगा? काश कि तुम्हारे पास कोई और भी रास्ता होता सुशांत।'

इंडस्ट्री का दिखावा शर्मिंदा कर देता है - निखिल

सिर्फ यहीं नहीं निखिल ने इंडस्ट्री की दोहरी मानसिकता पर भी करारा वार किया। और मौत के बाद अब दुख जताने वाले सेलेब्स से सवाल पूछा है। उन्होने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा - ‘कभी-कभी हमारी मूवी इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। बड़े-बड़े ताकवर लोग बड़ा जोर देकर यह कह रहे हैं कि उन्हें टच में रहना चाहिए था... सच ये है कि आप नहीं थे और इसलिए क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं।'

रविवार को 34 साल के सुशांत ने की आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के रिएक्शन पर एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने निकाली भड़ास, जानें क्या कहा

Source - Free Press Journal

आपको बता दें कि रविवार की दोपहर ये दुख भरी ख़बर सामने आई कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। उन्होने बांद्रा वाले अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है। उनकी मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले 6 महीने से सुशांत डिप्रेशन में थे। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां के लिए थी जो कहीं ना कहीं उनकी मानसिक स्थिति को दर्शा रही है। उनकी मां का निधन साल 2002 में तब हुआ था जब सुशांत केवल 16 साल के थे। लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होने ना कई सालों तक केवल छोटे पर्दे पर राज किया बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर भी खूब चमके। लेकिन अब वो सितारा हमेशा हमेशा के लिए हमसे बहुत दूर हो चुका है।

और पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सितारे दे रहे श्रद्धांजलि

Latest Stories