सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री के रिएक्शन पर एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने निकाली भड़ास, जानें क्या कहा By Pooja Chowdhary 14 Jun 2020 | एडिट 14 Jun 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी दुखी हैं निखिल द्विवेदी रविवार को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर आई तो हर कोई शॉक्ड था। आम से लेकर खास तक किसी ने भी इस ख़बर की कल्पना तक नहीं की थी। फिल्में चल रही थीं, किसी तरह के तनाव की कोई ख़बर नहीं आई तो भला ऐसा क्या हुआ कि सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सिर्फ सुशांत के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं कि आखिर उन्होने ऐसा किया क्यों। लेकिन बॉलीवुड के इसी रिएक्शन पर अब अभिनेता व प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने नाराज़गी जताई है। उन्होने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होने फिल्म इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर अपनी भड़ास निकाली है। काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता - निखिल सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने 14 जून की शाम ट्विटर के ज़रिए सुशांत के लिए दो लाइनें लिखीं। उन्होने कहा - काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता। हर वक्त जब कोई अपने लिए मौत चुनता है तो हम लोग अंदर तक हिल जाते हैं। सोचता हूं कि क्या कोई और रास्ता रहा होगा? काश कि तुम्हारे पास कोई और भी रास्ता होता सुशांत।' इंडस्ट्री का दिखावा शर्मिंदा कर देता है - निखिल सिर्फ यहीं नहीं निखिल ने इंडस्ट्री की दोहरी मानसिकता पर भी करारा वार किया। और मौत के बाद अब दुख जताने वाले सेलेब्स से सवाल पूछा है। उन्होने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा - ‘कभी-कभी हमारी मूवी इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। बड़े-बड़े ताकवर लोग बड़ा जोर देकर यह कह रहे हैं कि उन्हें टच में रहना चाहिए था... सच ये है कि आप नहीं थे और इसलिए क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं।' रविवार को 34 साल के सुशांत ने की आत्महत्या Source - Free Press Journal आपको बता दें कि रविवार की दोपहर ये दुख भरी ख़बर सामने आई कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। उन्होने बांद्रा वाले अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है। उनकी मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले 6 महीने से सुशांत डिप्रेशन में थे। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां के लिए थी जो कहीं ना कहीं उनकी मानसिक स्थिति को दर्शा रही है। उनकी मां का निधन साल 2002 में तब हुआ था जब सुशांत केवल 16 साल के थे। लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होने ना कई सालों तक केवल छोटे पर्दे पर राज किया बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर भी खूब चमके। लेकिन अब वो सितारा हमेशा हमेशा के लिए हमसे बहुत दूर हो चुका है। और पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सितारे दे रहे श्रद्धांजलि #bollywood news in hindi #Nikhil Dwivedi #mayapuri #bollywood latest updates #Sushant Singh Rajput Death #Sushant Singh Rajput news #Mayapuri Magazine #मायापुरी #सुशांत सिंह राजपूत की मौत #सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या #निखिल द्विवेदी #Sushant Singh Rajput ki Maut #सुशांत सिंह राजपूत की ख़बर #Nikhil Dwivedi on Bollywood Industry #Nikhil Dwivedi on Sushant Singh Rajput #Nikhil Dwivedi twitter #Sushant Singh Rajput Antim Sanskar #Sushant Singh Rajput Commits Suicide #निखिल द्विवेदी ट्विटर #बॉलीवुड सेलेब्स पर निखिल द्विवेदी का रिएक्शन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article