यह सुशांत के अशांत मन का हाहाकार था या दबे पांव कोई गहरी साजिश?
आज यह प्रश्न सबकी जुबान पर है। पुलिस हैरान, फिल्म इंडस्ट्री परेशान और सुशांत के फ्लैट के नीचे खड़ी भीड़ उस एम्बुलेन्स के साथ दौड़ते हुए पुकार उठे, ‘ऐसा भी कोई जाता है भला? कहाँ चल दिये दोस्त?’ और एम्बुलेन्स सुशांत सिंह राजपूत की मृत देह लेकर पोस्ट मार्टम के