‘Adipurush’ ट्रेलर लॉन्च के बाद Saif Ali Khan का लुक एक बार फिर आया चर्चा में

author-image
By Sarita Sharma
New Update
after_the_trailer_launch_of_adipurush_saif_ali_khans_look_once_again_came_into_the_limelight

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का ट्रेलर कल सोशल मीडिया पर लॉन्च कर दिया गया. जिसपर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने फिल्म 'आदिपुरुष' के जरिए रामायण की कहानी को एक नए ढ़ग के दिखाने की कोशिश की हैं. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हो रही हैं. फिल्म लोगों को काफी पंसद भी आ रही हैं. लेकिन इसी के साथ कुछ लोग ऐसे भी है जो इस फिल्म को लेकर खुश नही हैं.   

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही लोगों का ध्यान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के कैरेक्टर पर गया जो की लंकेश की भूमिका में है. हालांकि ट्रेलर में सैफ अली खान के लुक को ज्यादा नही दिखाया गया हैं इसके बाद भी लोगों एक्टर का लुक लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया हैं. सैफ अली खान के लुक ने कुछ ही समय में लोगों पर अपना तेज असर छोड़ दिया.   

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले भी सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी विवाद पैदा हो चुका था.  साथ ही सैफ अली खान के लुक को ट्रोल का भी समना करना पड़ा था. क्योकि लोगों को यह की मुगल शासक जैसा लग रहा था. यही नही कुछ लोगों ने तो सैफ अली खान के इस रुप को खिलजी जैस भी बताया. 

ट्रेलर में सिर्फ लंकेश का लुक ही नही बल्कि एक और सीन चर्चा का विषय बना हुआ हैं. यह वह सीन है जहां राम जी को हनुमान की पीठ पर सवार दिखया गया है. यह भी लोगो को कुछ रास नही आ रहा है. 

इन सभी चर्चाओं से परे अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें भगवान राम से लेकर सीता मां के लुक्स को बेहतरीन ढ़ग से दिखाया गया हैं. इसी के साथ लंकेश के क्रूर स्वभाव के देख लोग काफी इंप्रेस हो गए हैं. ट्रेलर लंकश के लुक को पूरी तरह से रिवील नही किया गया है. सैफ अली खान के पूरे लुक को देखने के लिए आपको 15 जून तक का इंतजार करना होगा.   

Latest Stories