'बोल बच्चन' के आठ साल पूरे होने पर अजय देवगन ने किया अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को याद , प्राची देसाई ने दिलाई बाकी कलाकारों की याद
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' को आठ साल पूरे हो गए हैं। सोमवार को इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर अपने सहयोगी कलाकार अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को याद किया। लेकिन इस ट्वीट में अजय देवगन फिल्म के दूसरे कलाकरों को याद करना भूल गए, जिसके बाद फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस प्राची देसाई ने उन्हें इस बात की याद दिलाई।
सिर्फ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन को किया टैग
?
अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और रोहित शेट्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जब बच्चन बोलते हैं, आप सुनते हों (खासतौर पर अमिताभ बच्चन) बोल बच्चन के आठ साल हुए पूरे।' अजय देवगन ने अपने इस ट्वीट में सिर्फ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ही टैग किया।
प्राची देसाई ने कसा तंज
?
इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस प्राची देसाई ने अजय देवगन को फिल्म के दूसरे कलाकारों की याद दिलाई। प्राची देसाई ने ट्वीट करते हुए लिखा , 'अजय देवगन, ऐसा लगता है कि आप बाकी कलाकारों असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, असरानी जी, नीरज बोहरा जी और जीतू वर्मा जी का जिक्र करना भूल गए।' इसके बाद प्राची ने लिखा, 'हमने साथ मिलकर एक शानदार फिल्म बनाई।'
प्राची देसाई के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे। हालांकि इसे लेकर अजय देवगन की आलोचना भी हुई। कई लोगों ने कहा कि अभिनेता को ये बात याद रखनी चाहिए थी। प्राची के ट्वीट बाद अभी तक अजय देवगन का कोई जवाब नहीं आया है।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत 'कसम से' धारावाहिक से की थी। उसके बाद उन्होंने रॉक ऑन, लाइफ पार्टनर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई और आई मी और मैं जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि प्राची लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं।
ये भी पढ़ें– लद्दाख में नहीं होगी आमिर की लाल सिंह चड्डा की शूटिंग, भारत-चीन विवाद है वजह