साल 2018 में आई थी अजय देवगन की फिल्म रेड
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हुए लॉकडाउन से सभी का काम धंधा सब ठप हो गया है। आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों तक सभी अपने घरों में बंद हैं। बॉलीवुड में सभी फिल्मों की शूटिंग से लेकर रिलीज तक हर काम बंद हो गया है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि अजय देवगन की साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल बनने जा रहा है। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि रेड के सीक्वल के लिए फिल्म की सारी डीटेल्स भी सामने भी सामने आ गई हैं। सबकुछ फाइनल हो चुका है।
Source: Indiatvnews
सीक्वल पर काम शुरु
आप सभी को याद होगा कि साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। गौरतलब है कि इस फिल्म में 1980 में आयकर विभाग द्वारा की गई एक बड़ी रेड का खुलासा किया गया था। वहीं, अब ये बात फाइनल हो गई है कि रेड का सीक्वल बन रहा है। फिल्म के लिए सभी तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं। रेड के सीक्वल में भी सच्ची कहानी ही दिखाई जाएगी। इस बार भी फिल्म में एक और बड़ी रेड का खुलासा किया जाएगा।
Source: Gulfnews
इंटेलीजेंस एजेंसी के लोगों पर बनेगी फिल्म
रेड के सीक्वल के लिए आ रही जानकारी के मुताबिक फिल्म के दूसरे पार्ट में इंटेलिसेंज एंजेसी के उन अधिकारियों को दिखाया जाएगा, जो दो नंबर का पैसा कमाने वालों का भंडाफोड़ करते हैं। वैसे अभी तक रेड के सीक्वल के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि फिल्म रेड की कहानी रितेश शाह ने लिखी थी। फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था। वहीं, बात करें अजय देवगन की तो वो जल्दी ही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय का पुराना वीडियो वायरल, हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद अवॉर्ड शो में पहुंची थीं