/mayapuri/media/post_banners/42b6a57ce613244cb5dbef0e4e06f8a75f5db7426e368417d40ec251363f1e99.jpg)
गाइडलाइन के मुताबिक मेकर्स शुरु करेंगे फिल्मों की शूटिंग
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन हो गया था, जिसकी वजह से सभी तरह के काम धंधे ठप हो गए थे। फिल्म इंडस्ट्री का काम भी पूरी तरह से बंद हो गया था। वहीं, अब खबर है कि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरु होने वाली है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन खत्म करते हुए बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए 16 पन्नों वाली एक गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरु की जा सकती है।
सबसे पहले शुरु होगी इन तीन फिल्मों की शूटिंग
वहीं, अब खबरें ये भी हैं कि कई फिल्ममेकर्स इस गाइडलाइन के हिसाब से फिल्मों की शूटिंग शुरु करने के लिए तैयार हैं। इनमें सबसे पहले जिन फिल्मों के नाम सामने आ रहे हैं, वो हैं अजय देवगन की भुज, अमिताभ बच्चन की झुंड और जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक शुरु की जाएगी।
लॉकडाउन की वजह से पूरी नहीं हो पाई शूटिंग
आपको बता दें, कि लॉकडाउन से पहले अजय देवगन की फिल्म भुज- द प्राइड की रिलीज डेट 15 अगस्त को फाइनल की गई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 8 मई को रिलीज होने वाली थी और जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा 19 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिल्म की रिलीज डेट भी कैंसिल करनी पड़ी।
नए नियमों के अनुसार हो सकेगी शूटिंंग
वहीं, लॉकडाउन की बाद फिल्मों की शूटिंग के नियम और तरीके सभी चीजें नए तरह से लागू की जाएंगी। ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार इन फिल्मों की शूटिंग कब पूरी हो पाएगी और ये फिल्में कब रिलीज हो पाएंगी। ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: रोज़ा से साथिया तक, मणि रत्नम की इन फिल्मों ने उन्हें दिलाई खास पहचान