Advertisment

अब एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभाएंगे अजय देवगन, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अब एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभाएंगे अजय देवगन, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

मल्टीस्टारर फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ज्यादातर आर्मी और पुलिस वाले का रोल करने वाले अजय इस बार एयरफोर्स ऑफिसर का रोल करने वाले हैं। जी हां 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से अजय देवगन का जो फर्स्ट लुक सामने आया है उसमें अजय देवगन एयरफोर्स पायलट की वर्दी में सिंघम स्टाइल की मूंछ रखे हुए जबरदस्त लग रहे हैं। उनके पीछे वायुसेना का एक प्लेन खड़ा है। इस फर्स्ट लुक को फिल्म के निर्देशक और लेखक अभिषेक दुधैया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1212322197177434112&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fbollywood%2Fnews%2Fnews%2Fajay-devgan-seen-in-a-flamboyant-manner-playing-the-role-of-a-swacdron-leader-in-bhuj-the-pride-of-india-126411302.html

बता दें की ये फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। जिसमें युद्ध के दौरान स्क्वाड्रन लीडर विजय भुज एयरबेस के प्रमुख थे, जिन्होंने भारी बमबारी के बीच भी एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। इस दौरान उनके साथ करीब 110 जवान मौजूद थे, लेकिन बमबारी के बीच माधापुर गांव की 300 से अधिक महिलाओं ने पहुंचकर वायु सेना की मदद की। फिल्म में अजय स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्निक का ही रोल निभा रहे हैं।

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जल्द ही उनकी आगामी फिल्म 'तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर रिलीज होने वाली है,  इसके अलावा वो फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे। वही वो कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

वही 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, विद्युत जामवाल,  अम्मी विर्क, प्रणीता सुभाष इहाना ढिल्लन और महेश शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को निर्देशक अभिषेक दुधैया निर्देशित कर रहे हैं ये उनकी पहली फिल्म होगी अभिषेक इससे पहले कई टीवी सीरियलों को निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार, पेनोरमा स्टूडियोज के कुमार मंगत पाठक और अभिषेक दुधैया प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल स्वतत्रंता दिवस से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़े:

नेपोटिज्म पर अनन्या की बात पर जो सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा वो आपका दिल जीत लेगा

Advertisment
Latest Stories