Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) ने 26 मार्च 2023 को वाराणसी में सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र के कमरे में सुसाइड (Akanksha Dubey Suicide) की थी. वही इस मामले में पुलिस ने सोमवार,27 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सुसाइड करने से पहले लाइव आई थी आकांक्षा दुबे
पुलिस के मुताबिक आकांक्षा की मां ने तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि "आकांक्षा दुबे ने एक होटल में सुसाइड कर ली.वह मौत की रात एक पार्टी से आई थी. इसके साथ ही वह सुसाइड करने से पहले लाइव भी आई थी जहां वह परेशान और रोती हुई भी दिख रही थी.
आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल ने पुलिस में दिया ये बयान
आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल ने पुलिस को बताया "मैंने आकांक्षा दुबे के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.मैंने बाथरूम में पानी चलने की आवाज सुनी तो मैंने 25 मिनट तक इंतजार किया.लेकिन जब उसने उसके बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो मैंने होटल स्टाफ को फोन किया.और दरवाजा खोलने पर उसको पंखे लटके पाया". मेकअप आर्टिस्ट राहुल ने अपनी बात के जारी रखते हुए कहा कि "वह पिछले ढाई साल से आकांक्षा के साथ काम कर रहे थे.वह एक बहादुर लड़की थी, और हमेशा दूसरों के लिए खड़ी रहती थी.मैं उससे पहली बार लॉकडाउन के दौरान मिली थी.बाद में हमें पता चला कि हम दोनों एक ही शहर भदोही से थे.तब से मैं उसके निजी के रूप में काम कर रहा था". आपको बता दें कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 'वीरों के वीर' और 'कसम बदनाम करने वाले की 2' जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरी थी.