/mayapuri/media/post_banners/fc43ddd91d317da716ad5be6eddffac23be12ec1e83d9a625892e02991244dc6.jpg)
आज अभिनेता गोविंदा के मशहूर गाने 'अखियों से गोली मारे' का नया रीक्रिएशन आने वाला है । आपका जानकारी के लिए बता दें कि 'शहर की लड़की' और 'साकी साकी' और 'दिलबर' जैसे पुराने और लोकप्रिय गानों के भी रीक्रिएशन बन चुके है। मगर अब खबरें आ रही है कि 1988 गोविंदा का फिल्म 'दूल्हे राजा' का बेहद लोकप्रिय गाना'अखियों से गोली मारे' का तुलसी और मीका द्वारा गाने का नया रूप सामने आने वाला है। इस गाने में मीका और तुलसी दोनों गायकों ने अपनी आवाज दी है। खबरें बता रही है कि इन गाने में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आने वाले है। यह गाना आज रिलीज होगा। अब देखना यह है कि यह गाना गोविंदा के गाने जितना धमाल मचा पाएगा।
सूत्र बता रहे है कि गाने का रीक्रिएन अपकंमिग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लिए है। यह गाना आज लॉन्च होगा। इस गाने की बात की जाए तो गायिका तुलसी बताती है कि हम सभी यह पुराने गाने सुनकर ही बड़े हुए है। यह गाने आपको बचपन की सारी बातें याद दिलाते है। तुलसी आगे बताती है कि वह बचपन से 90 के दशक गाने को सुनकर की बड़ी हुई है। वह बहुत खुश है कि उनको गोविंदा-रवीना के गाने का हिस्सा बनने का इतना सुनहरा चांस मिला है।
दिलचस्प बात यह है कि यह गाना आज रिलीज होगा। देखना यह है कि इस गाने का नया रुप लोगों को कितना पसंद आता है।
➡
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>