Advertisment

अक्षय कुमार ने 'जनता कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों की लगाई क्लास , किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अक्षय कुमार ने 'जनता कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वालों की लगाई क्लास , किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा

'जनता कर्फ्यू' का उल्लंघन करने वाले से नाराज़ अक्षय कुमार को आया गुस्सा , कहा अकल का इस्तेमाल करो , घर पर रहो

कोरोनावायरस का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के कई देशो में लॉकडाउन भी जारी कर दिया गया। सरकार इस वायरस से लड़ने हर मुमकिन कोशिश भी कर रही है। कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड के सितारे भी उतर गए है। शाहरुख खान ,अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सब कोरोना से बचाव की अपील कर रहे है। जहाँ इस स्थिति में लोगो से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है ,वहीं कई जगह इसके इतर लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बाहर निकलकर एक दूसरे से मिल रहे हैं। तो कई लोग घूम फिर रहे है। अब ऐसे में एक्टर अक्षय कुमार का इन लोगों पर गुस्सा फूटा है। अक्षय का कहना है कि ये लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।

कसम से इतनी खुंदक आ रही है ना कि कुछ गलत शब्द मुंह ....

?

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार ने इन लोगों को जमकर फटकार लगाई है। एक्टर ने एक वीडियो के जरिए इन लोगों की जमकर क्लास लगाई है। अक्षय ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय बहुत ज्यादा गुस्से में देखे जा सकते है। वीडियो में अक्षय कहते है ,'हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं पर आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है ना कि कुछ गलत शब्द मुंह से निकल जाए, तो मुझे माफ कर देना। दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का। क्या हो गया है लोगों को, किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा।'

अकल का इस्तेमाल करो

अक्षय कुमार ने

Source -

'>Twitter

अक्षय कुमार यहीं नहीं रुके, आगे अक्षय ने कहा, 'लॉकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो, घर के भीतर रहो, परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने के लिए निकल ना जाओ। बहुत बहादुर बन रहे हो आप लोग बाहर जाकर, ये सब बहादुरी धरी की धरी रह जाएगी। खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवार वालों को भी लेकर जाओगे। अकल का इस्तेमाल करो। मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, हेलिकॉप्टर से लटकता हूं, बहुत कुछ करता हूं लेकिन सच में कह रहा हूं जान सूखी हुई है। इस बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत खराब है।'

अक्षय आगे कह रहे है , 'अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुम लोग। घर पर रहो, सिर्फ घर पर ही रहो। जब तक सरकार कह रही है तब तक घर पर रहो। कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है हमें इसे हराना है। कोई च्वाइस नहीं है हमारे पास। कोई और जंग होती तो मैं खुद आपसे कहता कि उठो वीरों लड़ो। लेकिन ये जंग इसके लिए मैं आपसे कहूंगा कि हाथ धोकर घर पर बैठे रहो जब तक सरकार नहीं कहती है तब तक घर से मत निकलना।'

वीडियो के आखिर में अक्षय कहते है ,कि वो दोबारा लोगों से पूछने आएंगे कि वो खिलाड़ी बने है या बेवकूफ। अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैऔर लोग इस पर ढेरों कमेंट भी कर रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अक्षय एक वीडियो जारी कर लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह कर रहे थे। साथ ही उन्होंने इसे गंभीरता से न लेने वालों की क्लास भी लगाई थी।

हर रोज बढ़ रही है संक्रमित लोगों की संख्या

आपको बता दें, कि देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज तेजी से बढ़ रही है। अब यह आंकड़ा 519 के करीब पहुंच चुका है और अब तक कोरोनावायरस से दस लोगों की मौत हो चुकी है। अब ताज़ा खबर है कि सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें– अमिताभ बच्चन की शहंशाह फिर बनेगी, दोबारा टाइटल रोल में दिखेंगे बिग-बी

Advertisment
Latest Stories