पीएम नरेंद्र मोदी, रजनीकांत के बाद Akshay Kumar in Man Vs Wild
पीएम नरेंद्र मोदी और रजनीकांत के बाद भारत से अब अक्षय कुमार वो तीसरी हस्ती बन गए हैं जो Bear Grylls के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नज़र आएंगे। शो की शूटिंग बांदीपुर के जंगलों में हो चुकी है। Bear Grylls 27 जनवरी को ही अपने पूरे क्रू के साथ भारत पहुंच गए थे। और तय शेड्यूल के मुताबिक उन्होने सबसे पहले रजनीकांत के साथ शूटिंग की और अब अक्षय कुमार के साथ उनकी तस्वीरें धूम मचा रही हैं। अक्षय कुमार मैन वर्सेज वाइल्ड में (Akshay Kumar in Man Vs Wild) पूरे खिलाड़ी के अंदाज़ में नज़र आएंगे।
Bear Grylls और ऑफिशियल टीम के साथ नज़र आ रहे हैं अक्षय कुमार
जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें अक्षय कुमार Bear Grylls के साथ हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं दोनों में बॉन्डिंग काफी अच्छी देखी जा सकती है। Bear Grylls के अलावा अक्षय कुमार ऑफिशियल टीम के साथ भी नज़र आ रहे हैं जो शूटिंग के दौरान मौजूद थी।
Akshay Kumar in मैन वर्सेज वाइल्ड में बेहद ही शानदार अंदाज़ में नज़र आएंगे। जो तस्वीरें वायरल हुई है उनमें वो बेयर ग्रिल्स से मिलते नज़र आ रहे हैं। अक्षय कार के अंदर है और बेयर ग्रिल्स कार के बाहर खड़े हैं।
बाकी सभी तस्वीरों में अक्षय मैन वर्सेज वाइल्ड की ऑफिशियल टीम यानि शूटिंग क्रू के साथ नज़र आ रहे हैं।
Man Vs Wild में भारत से तीसरे सेलिब्रेटी हैं अक्षय कुमार(Akshay Kumar in Man Vs Wild)
आपको बता दें कि अक्षय कुमार भारत की तरफ से मैन वर्सेज वाइल्ड में हिस्सा लेने वाले तीसरे सेलिब्रेटी हैं। जिन्होने बांदीपुर के जंगलों में इसकी शूटिंग पूरी कर ली है। इसस पहले रजनीकांत ने अपने तय शेड्यूल में इसकी शूटिंग पूरी कर ली है। Rajinikanth शूटिंग के बाद दिक्कतों में भी आ गए हैं। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उनकी दलील है कि सूखे मौसम में हुई इस शूटिंग से जंगलों में लग लग सकती है साथ ही जंगली जानवरों को परेशानी भी हो सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी भी बन चुके हैं इस शो का हिस्सा
Akshay Kumar in Man Vs Wild से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। 12 अगस्त, 2019 को इस एपिसोड को टेलीकास्ट किया गया था। जिसे दुनियाभर में मैन वर्सेज वाइल्ड के दीवानों ने देखा और पसंद किया। इस शो में Narendra Modi मोदी का हटके अंदाज़ सभी को काफी पसंद आया था।