Akshay Kumar और Emraan Hashmi ने ऐश्वर्या राय संग खिंचाई 'Selfie' By Asna Zaidi 21 Jan 2023 | एडिट 21 Jan 2023 07:36 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Emraan Hashmi Akshay Kumar Selfie: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी 'सेल्फी' (Selfie) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ था. अब दोनों स्टार्स साथ में खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर (Akshay Kumar Share Selfie) https://www.instagram.com/p/CnoUPsLJmbp/?utm_source=ig_web_copy_link अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इमरान और ऐश्वर्या राय के साथ एक सेल्फी शेयर की. हालांकि, इस फोटो में ऐश्वर्या नहीं बल्कि उनका पोस्टर है. इमरान और अक्षय कुमार ने यह सेल्फी पोस्ट की जो काफी वायरल हो रही है. इस सेल्फी में दोनों ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'जब मैंने और इमरान हाशमी ने काले काले नैना को हमारे ब्लैक-ऑन-ब्लैक आउटफिट के साथ मैच करने की कोशिश की'. इसके साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को भी टैग किया. वहीं पोस्टर ऐश्वर्या के 'बंटी और बबली' के 'कजरा रे' सॉन्ग का है. https://www.instagram.com/p/CnofiutPNly/?utm_source=ig_web_copy_link इस दिन रिलीज होगी फिल्म सेल्फी ( Film Selfie Release) आपको बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' अगले महीने 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं. खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अक्की और इमरान की सेल्फी मूवी का ट्रेलर 22 जनवरी 2023 को रिलीज हो सकता है. #akshay kumar news #Akshay Kumar selfie #Akshay Kumar instagram #aishwarya rai kajra re #Akshay Kumar Emraan Hashmi twin with Aishwarya Rai #Akshay Kumar Emraan Hashmi photos #akshay kumar #Emraan Hashmi #Aishwarya Rai #Salman Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article