Advertisment

अक्षय कुमार अगली फिल्म के लिए लेंगे मोटी रकम, 120 करोड़ में डील फाइनल

author-image
By Sangya Singh
New Update
अक्षय कुमार अगली फिल्म के लिए लेंगे मोटी रकम, 120 करोड़ में डील फाइनल

अक्षय कुमार ने साइन की 120 करोड़ की डील

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों सबसे बिजी और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले स्टार बन गए हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म गुडन्यूज भी बॉक्सऑफिस पर सक्सेसफुल रही और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया है. वहीं, अब खबर है कि अक्षय कुमार ने एक फिल्म साइन की है, जिसके लिए वो बड़ी फीस चार्ज कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, अक्षय ने फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए की डील साइन की है, इस फिल्म आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे.

दरअसल, इन दिनों अक्षय कुमार लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन कर रही हैं। अब अक्षय कुमार के नाम से ही फिल्में पसंद की जा रही है और इसका असर सैटेलाइट और डिजिटल नेटवर्क पर भी है। ऐसे में अक्षय कुमार की फीस भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस डील के साथ ही अक्षय कुमार अब बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. फिल्म का नाम तो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और धनुष भी मुख्य भूमिका में होंगे.

खबरों के मुताबिक, साल के बीच में इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी. इस डील के साथ ही डिजिटल नेटवर्क और सैटेलाइट चैनल्स भी मल्टी फिल्म डील के लिए अक्षय को अप्रोच कर रहे हैं. अक्षय की हर एक फिल्म के बाद उनकी मार्केट वैल्यू हर दिन बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि अक्षय जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आएंगे. उसके बाद वो फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में दिखाई देंगे. जो कि साल 2020 में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म राधे के साथ रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना से पहले ये बॉलीवुड स्टार्स भी निभा चुके हैं ‘गे’ का रोल
Advertisment
Latest Stories