ऋषि कपूर का वीडियो बार-बार देख रहे लोग, आलिया भट्ट ने ऐसा क्या लिख दिया ?

author-image
By Sangya Singh
ऋषि कपूर का वीडियो बार-बार देख रहे लोग, आलिया भट्ट ने ऐसा क्या लिख दिया ?
New Update

योगा करते हुए ऋषि कपूर का वीडियो वायरल

कोरोनावायरस से बचाव के चलते इन दिनों देशभर में जिम बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी फिल्म स्टार्स घर पर ही रहकर वर्कआउट और योगा कर रहे हैं। ऐसे में खाली समय में घर पर किए जा रहे वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सभी स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। स्टार्स के ऐसे वी‌ड‌ियो इन दिनों फैंस के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच ऋषि कपूर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

नीतू कपूर ने शेयर किया वीडियो

इन दिनों हर रोज कैटरीना कैफ, विकी कौशल, मीरा राजपूत, करीना कपूर खान, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, शाहरुख खान समेत कई स्टार्स कुछ ना कुछ करते हुए वीड‌ियोज शेयर कर रहे हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में एक नया नाम रणबीर कपूर के पिता और अभिनेता ऋषि कपूर का भी जुड़ा गया है। ऋषि कपूर का वीडियो उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ऋषि कपूर का वीडियो आप खुद देख सकते हैं कि कैसे वीडियो में ऋषि कपूर एक योगा ट्रेनर से मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए हैं और ट्रेनिंग ले रहे हैं। बस फिर क्या था, ऋषि कपूर के वीडियो पर आलिया भट्ट भला कोई कमेंट न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नीतू कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर आलिया भट्ट ने कमेंट किया, 'शानदार (Superb)'। इसके बाद नीतू कपूर ने उनके कमेंट पर लाइक कर लिया।

'परफेक्ट बहू बनेंगी आलिया'

इसके बाद ही आलिया और रणबीर के फैंस भी एक्टिव हो गए और कमेंट करना शुरु कर दिया। कुछ लोगों ने इसे होने वाले ससुर को लेकर प्यार बताया तो कई लोगों ने कहा कि आलिया इस खानदान की परफेक्ट बहू बनेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की गलत खबरें वायरल हो गई थीं। लेकिन अब आलिया ने साफ कर दिया है कि उनके और रणबीर के बीच सबकुछ ठीक है।

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट के चलते घर में खुद बर्तन धो रहे हैं कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो

#alia bhatt #ऋषि कपूर #Ranbir Kapoor #corona virus #Neetu Kapoor #आलिया भट्ट #नीतू कपूर #ऋषि कपूर योगा वीडियो #rishi kapoor #आलिया भट्ट का ऋषि कपूर के वीडियो पर कमेंट #rishi kapoor yoga video #alia bhatt comment on rishi kapoor yoga video
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe