/mayapuri/media/post_banners/b348f2d5c01ca5fe4840aa19cd366ea8da6886a2b508b7d8b2232d9cfeac0c23.png)
Ranchi civil court has issued a warrant against Bollywood actress Ameesha Patel: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वहीं झारखंड (Jharkhand) की रांची (Ranchi) सिविल कोर्ट (civil court) ने धोखाधड़ी (Fraud) और चेक बाउंस (Cheque Bounce) मामले में अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
अमीषा पटेल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/c2aa25badc947756ead8282e16722fc20ed52b206dc01f3f87b138367751bc16.jpg)
आपको बता दें कि अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में केस दर्ज कराया था. जैसा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई और अमीषा ने पैसे वापस नहीं किए। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके पार्टनर क्रुणाल ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसे ब्याज समेत लौटा देंगे. 'देसी मैजिक' नाम की फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। साथ ही फिल्ममेकर ने जब अमीषा पटेल से पैसे मांगे तो उन्होंने वापस नहीं किए। बाद में, उसने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए।
कोर्ट की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी
/mayapuri/media/post_attachments/e05068a336a09e970ae844b314ad02c5d8e51ba605de644acece2fa7e3f5fd5f.jpg)
इस धोखाधड़ी के मामले में रांची की सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अमीषा को सूचित किए जाने के बाद भी वह अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुई और न ही वह अपना वकील भेजती है। ऐसे में अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज मामले में यह वारंट जारी किया गया है. अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2023 को होगी. बताया जा रहा है कि चेक बाउंस, धोखाधड़ी और डराने-धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल बहुत जल्द सनी देओल के साथ फिल्म 'Gadar 2’ में नजर आएंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)