/mayapuri/media/post_banners/bafa07555484696e17dfbd71d86806184ca8e5b9416e69b0bc251a89c49461b7.png)
Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन को दो हफ्ते पहले प्रोजेक्ट के के सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अपनी पसली में चोट लग गई थी. तब से बिग बी बेड रेस्ट पर हैं. जिसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट (Amitabh Bachchan Health Update) दी है जिसको सुनने के बाद फैंस काफी खुश हैं.
बिग बी ने शेयर की अपनी हेल्थ अपडेट (Amitabh Bachchan Health Update)
T 4591 - "सृष्टि कितनी भी बदल जाये हम सुखी नहीं हो सकते , पर दृष्टि ज़रा सी बदल जाये तो हम सुखी हो सकते है" ❤️ pic.twitter.com/cCYLlnKTeu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2023
बिग बी ने ब्लैक डिजाइनर कुर्ता और पायजामा पहने एक फैशन शो के रैंप पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही बिग बी ने पोस्ट में लिखा, "आपकी प्रार्थनाओं और मेरे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं ठीक हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उसी जोश के साथ रैंप पर वापसी करूंगा". शेयर की गई तस्वीर में बिग बी एकदम डैशिंग लग रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. बिग बी के जल्द ठीक होने और काम पर लौटने की खबर के बाद फैंस ने इस फोटो पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो (Amitabh Bachchan Video)
वहीं, दूसरे पोस्ट की बात करें तो ये भी पुराना वीडियो है. इस वीडियो में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टेज पर नजर आ रहे हैं. वहीं, अमिताभ पोडियम के पास खड़े होकर एक पुराना किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. ये एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का वीडियो है. इसमें शाहरुख खान की एक झलक भी देखने को मिल रही है. बिग बी की पुरानी कहानी पर सभी हंसते हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन आएंगे नजर (Amitabh Bachchan upcoming Films)
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.. इसके अलावा वह 'गणपत', 'घूमर', 'द इंटर्न' और 'सेक्शन 84' का भी हिस्सा हैं.