Kartik Aaryan Wedding: कार्तिक आर्यन करने जा रहे हैं शादी, एक्टर ने किया खुलासा

| 20-03-2023 10:18 AM 36
Kartik Aaryan
Source : mayapuri Kartik Aaryan

Kartik Aaryan Announce his Wedding: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड (Bollywood) में एक पॉपुलर एक्टर बन गए हैं. अब कार्तिक आर्यन अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कार्तिक ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी शादी (Kartik Aaryan Announce his Wedding) को लेकर खुलासा किया है. उनकी घोषणा से कयासों को हवा मिल गई है कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

कार्तिक आर्यन जल्द करेंगे शादी (Kartik Aaryan Announce his Wedding)

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने 'जी सिने अवार्ड्स' के मंच से अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन कहते हैं "सभी को नमस्कार. आप सभी सोच रहे होंगे कि मैं बैंड को यहां क्यों लाया हूं. अब देखिए बॉलीवुड में एक के बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं, सब घोड़ी चढ़ रहे हैं, सबके विकेट गिर रहे हैं. लेकिन अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. अब इस एकल क्लब में कौन बचा है? मैं, पर अब मौसम बदल रहा है, यह सख्त आदमी भी पिघल रहा है. मैंने भी सोचा कि शादी के लड्डू खाकर देखूंगा. मैंने प्यार का पंचनामा किया है अब विवाह का भी पंचनामा करता हूं". कार्तिक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि "इसलिए आज इस मंच को सबके सामने साक्षी मानकर मैं अपने सभी फैन्स और इंडस्ट्री को सूचित करना चाहता हूं कि मैं शादी करने जा रहा हूं". एक्टर की इस बात पर अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद सेलेब्रिटीज खूब हंसे. अब कार्तिक आर्यन ने यह बात सिर्फ मजाक में कही है या वह सच में किसी से शादी करने जा रहे हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Films)

Kartik Aaryan

 

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि अब तक कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा', फिल्म 'आशिकी 3' और फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में काम करते नजर आएंगे.