Amitabh Bachchan ने ब्लू टिक को लेकर फिर से ली चुटकी

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Amitabh Bachchan ने ब्लू टिक को लेकर फिर से ली चुटकी

Amitabh Bachchan Get Blue Tick Back: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) हमेशा से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते है. अमिताभ बच्चन आए दिन कभी रात हो  या फिर दिन हो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. ऐसा वह इसलिए करते हैं जिससे वह अपने ऑडियंस से जुड़े रहे. 

हाल ही में ट्विटर (twitter) पर कई सिलेब्रिटी का ब्लू टिक छीन लिया . इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

अमिताभ बच्चन ट्विटर पर लिखते हैं "मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम। ऐ ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौन भर के ता नाम है तुम्हारा। पैसे भरवा लिए हमारा नील कमल खातीर। अब कहत हो जेकर 1 मी फॉलोअर उनकार नील कमल फ्री मा. ह्यूमर से 48.4 मीटर है, अब? खेल खतम, पैसा हाजम? (गुल्फम मर गया। ओह ट्विटर आंटी, आपके कितने नाम हैं। आपने हमें ब्लू टिक के लिए भुगतान किया और अब आप हमें बताएं कि 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले किसी को भी मुफ्त में मिलते हैं। मेरे पास 48.4 मिलियन हैं, मुझे क्या करना चाहिए) अब करो? मैंने पहले ही पैसे चुका दिए हैं)?"

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले ट्विटर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था " इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई  ! 
सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ  ! अब 'मौसी' कसे होई गई  ? 
तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर  
 रहा, तो ओका भैया बुलावा । 
अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया  होत है ना , तो मौसी"

लगातार ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन एक अलग ही अंदाज़ में लग रहे हैं. आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon musk) ने एक नयी पॉलिसी निकाली है जिसके तहत जिन भी लोगों को अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक वापस चाहिए उन्होंने ट्विटर को कुछ राशि देना पड़ेगा. ब्लू टिक वापस मिलने की ख़ुशी में अमिताभ बच्चन एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हैं,साथ ही चुटकी भी लेते हैं. 

अमिताभ खड़ी बोली का यूज़ करते हुए ट्विटर को भैया संबोधित करते हैं. आगे पोस्ट में शहंशाह लिखते हैं  अमिताभ बच्चन लिखते हैं ट्विटर को राशि देने के बाद अमिताभ लिखते हैं कि "ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम  ।  अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी  का  ??"

Latest Stories