कोरोना पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की जानकारी, तो यूजर्स ने कहा- सब झूठ By Sangya Singh 22 Mar 2020 | एडिट 22 Mar 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कोरोना पर अमिताभ बच्चन ने दी गलत जानकारी कोरोनावायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते घर में रहने को कहा था। ऐसे में पूरे देश ने शाम 5 बजे डॉक्टरों समेत अन्य कोरोना कमांडोज का ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया। इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स समेत महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने परिवार के साथ हिस्सा लिया। वहीं, अब कोरोनावायरस पर अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। बिग बी ने किया गलत ट्वीट दरअसल, सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही थी कि ताली बजाने से कोरोनावायरस खत्म होता है। ये खबर गलत थी लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके गलत होने पर ध्यान नहीं दिया और ट्वीट कर दिया। कोरोनावायरस पर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा... एक सलाह दी गई है। 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं। शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है। चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है। इससे खून का बहाव अच्छा होता है। गलत जानकारी की वजह से डिलीट किया ट्वीट लेकिन, आपको बता दें कि अमावस 22 मार्च की नहीं बल्कि 24 मार्च की है। साथ ही ताली या शंख बजाने से कोरोनावायरस संक्रमण खत्म नहीं होता। ये बात अमिताभ को नहीं पता थी और ऐसे में लोगों ने कोरोनावायरस पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट में दी गई जानकारी को झूठा बताना शुरू कर दिया। लोगों ने इस जानकारी को फेक न्यूज का नाम दिया, जिसके बाद अमिताभ ने अपने ट्वीट को ही डिलीट कर दिया। जनता कर्फ्यू का किया था समर्थन बहरहाल, हर किसी से कभी न कभी ऐसी गलतियां हो जाती हैं। अमिताभ बच्चन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए शाम 5 बजे अपने परिवार के साथ घर की छत पर चढ़कर ताली बजाई। उन्होंने अपने वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया। अमिताभ ने कहा था, कि ये भारत की एकता की जीत है। वहीं, देशभर में कोरोनावायरस के 400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार लोगों को घर में रहने और अपना ध्यान रखने की हिदायत दे रही है। बॉलीवुड और इंडस्ट्री पर भी कोरोनावायरस के चलते सबकुछ रोक दिया गया है। ये भी पढ़ें- बैजू बावरा में दोबारा दिखेगी आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की जोड़ी, संजय लीला भंसाली बना रहे फिल्म #कोरोनावायरस #कोविड 19 #covid 19 #Janta Curfew #amitabh bachchan tweet viral #Amitabh Bachchan tweet #coronavirus #amitabh bachchan twitter #जनता कर्फ्यू #अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल #virus prevention #trolled on twittre #shankh clapping #misinformation #Amitabh Bachchan on Coronavirus #amitabh bachchan astrology knowledge on coronavirus #tweet #अमिताभ बच्चन #Amitabh Bachchan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article