Advertisment

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता , लिखा - 'मेरे श्रद्धेय बाबूजी के हौसला जगाने वाले शब्द

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता , लिखा - 'मेरे श्रद्धेय बाबूजी के हौसला जगाने वाले शब्द

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस कोरोना महामारी के चलते कई लाखों लोग बडी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सकारात्मक बनाने और जागरूक करने के लिए अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपनी कई पुरानी यादों को भी ताजा किया। वहीं अब हाल ही में अमिताभ ने फैंस का हौसला बढ़ाने के लिए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है जो आज के समय में एक दम फिट बैठती है।

'अंधेरे का दीपक'

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता , लिखा -

Source - Instagram

हरिवंश राय बच्चन की इस कविता का नाम 'अंधेरे का दीपक' है। इस कविता को अमिताभ ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है। इस कविता का अंग्रेजी ट्रांसलेट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। कविता में उम्मीद की किरण के बारे में बताया गया है कि मुश्किल हालातों में भी हमारे पास ये किरण होती है मगर नकारात्मकता में आप कुछ और नहीं देख पाते हैं। कविता के अंत में अमिताभ बच्चन ने लिखा है- 'मेरे श्रद्धेय बाबूजी के हौसला जगाने वाले काव्यमयी शब्दों में'।

हरिवंश राय बच्चन की कविता

दीवा जलाना कब मना है? कल्पना के हाथ से कम नीय जो मंदिर बना था, भावना के हाथ ने जिनमें वितानों को तना था, स्वप्न ने अपने करों से था जिसे रुचि से संवारा स्वर्ग के दुष्प्राय रंगों से, रसों से जो सना था, ढह गया वह तो जुटाकर ईंट, पत्थर, कंकड़ों को एक अपनी शांति की कुटिया बनाना कब मना है?

ये कविता लोगों में उम्मीद की एक किरण जगाने का काम करेगी। अमिताभ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अमिताभ ने शेयर किया LGBT Community का दर्दनाक वीडियो

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमित शर्मा की एक शॉर्ट फिल्म को साझा किया था। उन्होंने अमित शर्मा और उनकी टीम को बधाई दी , साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि एलजीबीटी समुदाय, सेक्स वर्करों और एचआईवी से पीड़ित लोगों की मदद के लिए वह आगे आएं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स :

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता , लिखा -

Source - Instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबो में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह अजय देवगन के साथ आने वाली फिल्म 'मैदान' की शूटिंग फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें– करण जौहर के इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स से क्यों बाहर हुए वरुण धवन ? ये है वजह

Advertisment
Latest Stories