Amitabh-Jaya Wedding Anniversary: Amitabh और Jaya Bachchan की 50वीं सालगिरह पर बेटी श्वेता ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

| 03-06-2023 11:08 AM 45
Amitabh-Jaya Wedding Anniversary
Source : mayapuri Amitabh-Jaya Wedding Anniversary

Amitabh-Jaya Wedding Anniversary: बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitah Bachchan)  और जया बच्चन  (Jaya Bachchan) आज, 3 जून 2023 को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह  (Wedding anniversary) मना रहे हैं. बता दें अमिताभ बच्चन (Amitah Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी 1973 में हुई थी. इस मौके पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) ने अपने माता-पिता की एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं हर कोई सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है.

बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर की माता-पिता की थ्रोबैक तस्वीर

आपको बता दें कि इस  खास मौके पर डिजाइनर-लेखक श्वेता बच्चन ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए अपने माता- पिता की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए को श्वेता बच्चन  ने लिखा, "50वें माता-पिता की शुभकामनाएं. अब आप "गोल्डन" हैं, एक बार जब पूछा गया कि एक लंबी शादी का रहस्य क्या है, तो मेरी मां ने उत्तर दिया प्यार और मुझे लगता है कि मेरे पिता की पत्नी थी. हमेशा सही होता है. यह इसका लंबा और छोटा है. वहीं इस तस्वीर में अमिताभ और जया बच्चन एक दूसरे की आखों में खोए हुए दिख रहे हैं.  श्वेता बच्चन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

कई फिल्मों में किया साथ काम 

 

बता दें कि दोनों के बीच रोमांस फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस अमिताभ को प्रोजेक्ट के में देखेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रोजेक्ट के एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे विभिन्न स्थानों पर दो भाषाओं - हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है. वह रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी दिखाई देंगे. इसके साथ-साथ  जया बच्चन करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. पारिवारिक ड्रामा में शबाना आजमी, धर्मेंद्र, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.