/mayapuri/media/post_banners/a933819bd05622f8e425f5e6d158ff88449388319762684d67f5b6ba8e02fe37.jpg)
बॉलीवुड के दिगज अभिनेता अमरीश पूरी अपने समय के महान कलाकारों में से एक रहे हैं और आज उनका नाम बॉलीवुड के लीजेंडस अभीनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. अपना फिल्मों में एक बेहतरी नाम बनाने के बाद अब उनके पोते वर्धन पूरी भी इंडस्ट्री में अपना हाथ अजमाने की चक्र में हैं.
यहाँ देखे फ़िल्म का पोस्टर
/mayapuri/media/post_attachments/08ad2cb87fece4edd5b7794f55c59239c60c80195e71bd61db9f712d11c98f8d.jpg)
जी हां बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बेहतरीन एक्टर के तौर पर पहचान बनाने वाले एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुद ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और वे एक ट्विस्ट्ड लव स्टोरी के सहारे अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं.
वर्धन ने ये भी बताया था कि इस फिल्म के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन उन्होंने फिर अपनी बॉलीवुड पारी के लिए इस फिल्म को ही चुना. इस फिल्म का नाम ‘ये साली आशिकी’ है और इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को लेकर वर्धन काफी उत्साहित हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8bec0edaa1a25818c12938b8cdeccb343f851d2aa3b8cfcb5798ab8db5d9b35e.jpg)
यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज़ के लिए तैयार हैं.
वर्धन अपने लुक्स के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वर्धन विश्व सिनेमा में दिलचस्पी लेते हैं और साइलेंट फिल्मों के महान आर्टिस्ट चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/12dc63ed0c5403e176b0ea65dc58972fee8fac42043cf72b1de2331992826a22.jpg)
वे मानते हैं कि चार्ली का उनके जीवन पर काफी प्रभाव है. वे इशकजादे और दावत-ए-इश्क फिल्म में हबीब फैसल और शुद्ध देसी रोमांस में मनीष शर्मा को असिस्ट कर चुके हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं. वर्धन ने बताया कि अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें लगभग डेढ़ साल तक अपने दोस्तों से कटे रहना पड़ा था. क्योंकि ये उनके कैरेक्टर की डिमांड थी.
/mayapuri/media/post_attachments/363c3a6dd333cebb2ae0c903b5480f1e36cc45315e7e2de3ea0790d0adbd17e1.jpg)
इसके अलावा वर्धन ने नेपोटिज्म के मामले में भी बात की थी. वर्धन ने कहा था- 'नेपोटिज्म दुनिया की हर इंडस्ट्री में मौजूद है लेकिन ये मुझे पर लागू नहीं होता है क्योंकि मेरे दादा(अमरीश पुरी) तभी गुजर गए थे जब मैं एक छोटा बच्चा था. नेपोटिज्म तब होता है जब आपके परिवार का कोई एक्टर आपको इंडस्ट्री में हेल्प करने की कोशिश करता है और प्रोड्यूसर्स से फिल्मों में अप्रोच लगवाने की कोशिश करता है लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.'
यहाँ सुने फिल्म का गाना
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)