Amrita Rao: जब Salman Khan की वांटेड के लिए अमृता राव को किया गया था अप्रोच, मैनेजर ने दिया धोखा

| 27-03-2023 12:07 PM 28
Amrita Rao
Source : mayapuri Amrita Rao 

Amrita Rao: बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्म 'विवाह' (Vivah) से  घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने हाल ही में अपनी किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' (Couple Of Things) को लॉन्च किया हैं. अमृता ने इस फिल्म में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. वहीं इस बुक में अमृता ने सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' का एक किस्सा शेयर किया हैं. इस किस्से में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'वॉन्टेड' (Wanted) के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन उनके मैनेजर ने इस बात को उन्हें नहीं बताया. जिसके बाद अमृता पूरी तरह से टूट गई थी.

 फिल्म 'वॉन्टेड' के लिए अमृता को किया गया था अप्रोच

 

आपको बता दें कि फिल्म 'वॉन्टेड' (Wanted) के लिए आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की जगह पहले अमृता राव (Vivah Actress Amrita Rao) को अप्रोच किया गया था. वहीं अपनी किताब कपल ऑफ थिंग्स में, अमृता राव ने याद किया कि कुछ महीने पहले ही उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए संपर्क किया गया था. "कुछ महीने बाद, मैं हैदराबाद में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रही थी. एक शाम, अपने होटल ताज बंजारा की लॉबी में शूटिंग से वापसी के दौरान मैं एक प्रोडक्शन मैन से मिली. जिसने श्री बोनी कपूर के साथ मिलकर काम किया था. उन्होंने मुझसे पूछा "ओह, हाय अमृता! कैसी हो? अगर हमारी तारीखें आपस में नहीं टकरातीं, तो आप हमारे लिए सलमान खान के साथ वांटेड की शूटिंग कर रही होतीं". ये बात सुनकर अमृता उस शख्स की ओर हैरानी से देखने लगती हैं. 

अमृता राव को मैनेजर ने दिया धोखा

 

इन सब बातों से हैरान अमृता से पूछा कि मुझे कब वॉन्टेड के लिए अप्रोच किया गया. इस बात पर उस प्रोडक्शन शख्स ने कहा- "ओह बेशक आपको ही अप्रोच किया गया था.  मैंने आपके मैनेजर को फोन किया था और उन्होंने कहा कि आपकी तारीखों का मैच कर पाना असंभव है". वहीं  अमृता ने अपनी किताब में आगे कहा, "मेरा दिल टूट गया और मैं पूरी तरह से टूट गई. मुझे उनके द्वारा इतने बड़े ऑफर के बारे में कभी नहीं बताया गया, अगर मुझे पता होता, तो मैं निश्चित रूप से आपके लिए तारीखें तय कर लेती. मैनेजर ने मुझे धोखा दिया जिससे मेरा दिल टूट गया. बता दें प्रभु देवा द्वारा निर्देशित 'वांटेड' पुरी जगन्नाध की 2006 की तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' की हिंदी रीमेक थी. इसमें आयशा टाकिया ने सलमान खान के साथ अभिनय किया और विनोद खन्ना, प्रकाश राज, इंद्र कुमार और महेश मांजरेकर ने भी अभिनय किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट के रूप में उभरी, 2009 की सबसे ज्यादा क्लेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. 

इन फिल्मों मेंनजर आई अमृता राव

 

साल 2002 में 'अब के बरस' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद, अमृता ने 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी फिल्मों में काम किया . हाल ही में, उन्होंने जीवनी फिल्म 'ठाकरे' में अभिनय किया जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के रूप में अभिनय किया.