Advertisment

Anil Kapoor की फिल्म Yudh को हुए 38 साल पूरे, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

author-image
By Preeti Shukla
Anil Kapoor की फिल्म Yudh को हुए 38 साल पूरे, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें
New Update

38 Years of Yudh: अनिल कपूर (anil kapoor) एक भारतीय अभिनेता हैं.फ़िल्मी करियर में उन्होंने 'वो सात दिन' (woh saat din) में अपनी पहली प्रमुख भूमिका मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. अनिल कपूर अकेले एक ऐसे अभिनेता हैं जो आज भी उतने ही यंग दिखते हैं. अनिल कपूर ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं साउथ की फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.  अनिल कपूर ने 'कर्मा (karma)', 'मिस्टर इंडिया' (mister india), 'तेज़ाब' (tezaab), 'राम लखन' (ram lakhan) जैसी फ़िल्में कीं जिन्होंने उन्हें स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

आपको बता दें की अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. दरसल अनिल कपूर की फिल्म युद्ध को 38 साल पुरे हो गए है. युद्ध 1985 की भारतीय हिंदी -भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण गुलशन राय ने किया है और यह उनके बेटे राजीव राय के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है । फिल्म में जैकी श्रॉफ , अनिल कपूर (दोहरी भूमिका में), टीना मुनीम , प्राण , डैनी डेन्जोंगपा , नूतन , शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी सहित बड़ी स्टार कास्ट शामिल है.

पोस्ट के कैप्शन में अनिल ने लिखा है " #युद्ध के 38 साल और #झाकस्स के बाद के 38 साल हमारे जीवन में आए और कभी नहीं गए! मैं हमेशा बहुत सारे कारणों से #युद्ध को बहुत प्यार से याद करता हूँ! निर्माता गुलशन राय और उनके बेटे राजीव के साथ काम करना एक खुशी की बात थी, टीना मुनीम एक शानदार सह-कलाकार थीं और जैकी हमेशा की तरह एक धमाका था!"

नूतन के साथ काम को लेकर अनिल ने लिखा " मुझे नूतनजी के साथ काम करना भी अच्छा लगा क्योंकि वह हमेशा इतनी गर्म और देखभाल करने वाली थीं, उन्होंने मुझे मेरी अपनी मां की याद दिला दी...साथ ही, एकमात्र हेमाजी के साथ डांस करने का सपना भला कौन भूल सकता है!युद्ध वास्तव में एक उपहार था जिसने  देना बंद नहीं किया @dreamgirlhema@bindasbhidu"

अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही ऋतिक रोशन (hrithik roshan) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) के साथ फिल्म 'फाईटर' (fighter) में जल्द नजर आयेंगे. इसके अलावा अनिल कपूर ने मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन -2 (Ponniyin Selvan-2)में अपनी अवाज़ भी दी है. 

#bollywood #Deepika Padukone #Anil Kapoor #Hrithik Roshan #Ram Lakhan #Tollywood #Karma #mister india #Tezaab #38 Years of Yudh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe