/mayapuri/media/post_banners/ab7a53624e93ce246c3dcd1cb24f421b1e5631cab4cc6e325ac4f520d87beaa3.png)
असिस्टेंट डायरेक्टर के खाते में सलमान खान ने ट्रांसफर किए इतने लाख , स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
कोरोना वायरस में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार आगे आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद का फैसला किया। इतना ही नहीं, सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को मदद भेजनी शुरू कर दी है। मजदूरों के खाते में सलमान की तरफ से पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इस बीच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मनोज शर्मा ने शेयर किया बैंक अकाउंट का स्क्रीनशॉट
/mayapuri/media/post_attachments/d5eef83219ed3cf3f2e87b347ba39f60d20efd7418058dc5fd2537a627b9212d.jpg)
Source - Instagram
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से बैंक से आए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और मदद के लिए सलमान खान का धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन की तरफ से उन्हें मदद भेजी गई है। स्क्रीन शॉट में दिख रहा है कि ये पैसे 27 अप्रैल को उनके खाते में आए हैं।
मैं तो आपकी टीम में भी नहीं हूँ
/mayapuri/media/post_attachments/5cf43dd763f2b407ead39a74975c19fe516630f179dbff2ab52b4ce03b34dfb0.png)
/mayapuri/media/post_attachments/3f22e4e06f8b2876e6091e0508d0c07b6260de0797fc20c8a1962e0125c2f9df.png)
Source - Twitter
मनोज शर्मा ने सलमान खान को धन्यवाद कहते हुए लिखा, 'डियर सलमान खान सर, दुर्भाग्य से मुझे आपके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम में हूं, लेकिन इसके बाद भी आप उन हजारों लोगों को जाने बिना उनकी आर्थिक मदद कर रहे हो, जो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं। मैं बता नहीं सकता कि इसके लिए हम लोग आपके कितने बड़े शुक्रगुजार हैं।'
अब इस बात पर सलमान खान के फैंस का तो बस यही है कहना - सलमान हमारे पास सिर्फ एक ही दिल है ,आप कितनी बार जीतोगे।
/mayapuri/media/post_attachments/8083dccf3a24b3988971e198abce2b1792a0445381a638b00cd61bee4775033f.jpg)
Source - Imdb
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के बीइंग ह्यूमन एनजीओ मजदूरों के एकाउंट में डायरेक्ट पेमेंट कर रहे हैं। बता दें कि पैसे ट्रांसफर करने के अलावा सलमान खान ने लोगों को राशन का सामान पहुंचाने में भी मदद की।
बता दें कि सलमान खान कोरोना वायरस पर लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर अकसर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। हाल में सलमान ने खुद का गाया हुआ गाना ''प्यार करो ना '' उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जो उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
और पढ़ेंः शूटिंग के दौरान रामायण के हनुमान दारा सिंह ने खानी छोड़ दी थी अपनी ये पसंदीदा चीज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)