#MeToo की वजह से महिलाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री सुरक्षित हो जाएगी- अनुराग बासु By Sangya Singh 09 Oct 2018 | एडिट 09 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में जिस तरह सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटनाओं लेकर लोग खुलासा कर रहे हैं, उसे देखते हुए जाने माने फिल्ममेकर अनुराग बसु का यह बयान फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री में यौन शोषण के बढ़ते मामलों को लेकर आया है। उनका कहना है कि ‘यह अभियान लोगों को शोषण और किसी दूसरे के साथ गलत व्यवहार करने से रोकने में मददगार भूमिका निभाने वाला साबित होगा’। बॉलीवुड में आएगा बदलाव- अनुराग बासु अनुराग बसु के मुताबिक, ‘इस अभियान में शामिल होने वाली महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है। अगर यह अभियान कुछ साल पहले शुरू हुआ होता तो और भी ज्यादा बेहतर रहता।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी है कि लोग बिना डरे खुलकर अपनी बात को सबके सामने रख रहे हैं। यह अभियान बॉलीवुड में एक बड़ा बदलाव जरूर लेकर आएगा’। बॉलीवुड में खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करती लड़कियां इस मुद्दे पर बात करते हुए अनुराग बासु ने कहा कि, ‘यही वजह है कि न्यू कमर लड़कियां फिल्मों और टीवी के लिए ऑडिशन देने अकेले के आने के बजाए अपने मां-बाप के साथ ऑडिशन देने आती हैं, क्योंकि वह अकेले आने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। लोगों के लिए हमारी इंडस्ट्री के प्रति विचारधारा साफ सुथरी नहीं है। लड़कियां ऐसी घटनाओं की वजह से ही इस इंडस्ट्री में एंट्री लेते समय खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और डरती हैं’। अनुराग बासु की अगली मल्टी स्टारर फिल्म आपको बता दें, ‘बर्फी’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अनुराग बासु जल्द ही एक मल्टी स्टारर फिल्म लाने वाले हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख नज़र आएंगी। अभी तक इस फिल्म के टाइटल के लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। #bollywood #Anurag Basu #Metoo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article