Advertisment

Super Dancer 3 विवाद पर बोले Anurag Basu, कहा- 'मैं इसका बचाव नहीं करूंगा'

author-image
By Asna Zaidi
Super Dancer 3 विवाद पर बोले Anurag Basu, कहा- 'मैं इसका बचाव नहीं करूंगा'
New Update

Super Dancer 3: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो 'सुपर डांसर चैप्टर-3' (Super Dancer 3) इस समय चर्चा में है। इस शो के एक एपिसोड ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 'अनुचित' कंटेंट प्रसारित करने के लिए निर्माताओं की आलोचना के बाद, सुपर डांसर 3 के जज अनुराग बसु (Anurag Basu) ने प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़े: OMG 2 के निर्माताओं ने मानी CBFC की बात, 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म

सुपर डांसर विवाद पर अनुराग बसु ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बता दें कि अनुराग बसु जो सुपर डांसर: चैप्टर 3 के जजों में से एक ने वायरल हो रहे क्लिप पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें एक नाबालिग प्रतियोगी से अनुचित प्रश्न पूछे जाते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि “मैं इसका बचाव नहीं करूंगा क्योंकि मैं समझता हूं कि यह माता-पिता के लिए कितना शर्मनाक था, और मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं. सुपर डांसर बच्चों का डांस रियलिटी शो है और बच्चे अक्सर मासूमियत से बातें कहते हैं. हम उनके साथ घंटों शूटिंग करते हैं और वे बहुत सी बातें कहते हैं, जो कभी-कभी किसी के नियंत्रण में नहीं होती हैं. मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे बातचीत को उस ओर निर्देशित नहीं करना चाहिए था, जिससे प्रतियोगी ऐसी बातें कहे जिससे उसके माता-पिता को शर्मिंदगी उठानी पड़े".

अनुराग बसु को समझ आई अपनी जिम्मेदारी

ये भी पढ़े: Raqesh Bapat Hospitalised: बिग बॉस ओटीटी फेम Raqesh Bapat को इस वजह से हॉस्पिटल में हुए एडमिट

https://twitter.com/priyankadagar03/status/1684088930805878784

अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग बसु ने कहा कि, ''मुझे भी लगता है कि जब कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने की बात आती है तो हमें एक रेखा खींचनी चाहिए. बच्चों के साथ बातचीत करते समय सावधान रहना ज़रूरी है क्योंकि वे मासूमियत से ऐसी बातें कहते हैं जो उचित नहीं हो सकती हैं. इसलिए, आदर्श रूप से, इस भाग को एडिट किया जा सकता था, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था.  यह महत्वपूर्ण है कि हम, न्यायाधीश के रूप में, इस जिम्मेदारी का पालन करें और जो प्रश्न हम पूछते हैं उनमें सतर्क रहें. मुझे लगता है कि इसके बाद बच्चे भी कुछ भी बोलते समय सावधानी बरतेंगे. यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी चीजें न हों.' यह मेरी निजी राय है. मैं यहां एक रियलिटी शो के जज के रूप में बोल रहा हूं, चैनल की ओर से नहीं. मुझे लगा कि स्थिति साफ करना मेरी ज़िम्मेदारी है क्योंकि मुझे पता है कि यह क्लिप वायरल हो गई है''.बता दें कि सुपर डांसर 3 को अनुराग बसु (Anurag Basu), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और गीता कपूर (Geeta Kapur) जज कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की सबसे बड़ी फैन हैं Fatima Sana Shaikh, एक्ट्रेस ने Aamir Khan को लेकर किया ये खुलासा
ये भी पढ़े: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: इस अंदाज में Karan Johar ने Dharmendra,Shabana Azmi को किसिंग सीन के लिए मनाया
ये भी पढ़े: Pooja Bhatt ने क्यों लिया अपने पति से तलाक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

#Anurag Basu #Super Dancer 3 #Anurag Basu Super Dancer 3 #Anurag Basu on Super Dancer 3 controversy #Super Dancer 3 controversy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe